scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशडॉक्टरों पर हो रहे हमले पर आईएमए ने सरकार से कानून बनाने की मांग की, विरोध के तौर पर जलाएंगे मोमबत्ती

डॉक्टरों पर हो रहे हमले पर आईएमए ने सरकार से कानून बनाने की मांग की, विरोध के तौर पर जलाएंगे मोमबत्ती

देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की खबरों के बीच आईएमए ने यह मांग की है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह चिकित्साकर्मियों पर ड्यूटी के दौरान होने वाले हमले को रोकने के लिए तत्काल कानून लाएं.

देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की खबरों के बीच आईएमए ने यह मांग की है.

व्यापक स्तर पर ‘व्हाइट अलर्ट’ का आह्वान करते हुए आईएमए ने देश के डॉक्टरों और अस्पतालों से कहा कि वह इस तरह के हमलों के खिलाफ विरोध स्वरूप अपने-अपने स्थानों पर मोमबत्ती जलाएं.

आईएमए ने डॉक्टरों और अस्पतालों को संबोधित करते हुए लिखे गए पत्र में कहा, ‘सफेद कोट के साथ मोमबत्ती जलाएं. व्हाइट अलर्ट सिर्फ आगाह करने के लिए है.’


यह भी पढ़ें: जिस ‘आगरा माॅडल’ के लिए योगी सरकार की हुई थी तारीफ- वहां बढ़ रहे मरीज, अस्पताल बने हाॅटस्पाॅट


आईएमए ने कहा, ‘कोविड-19 ने हिंसा और दुर्व्यवहार को लेकर चिकित्साकर्मियों को जागरूक कर दिया. सामाजिक बहिष्कार हर जगह हैं. प्रशासन के द्वारा परेशान किया जाना कुछ नहीं बल्कि सत्ता के द्वारा की गई हिंसा मायने रखती है.’

डॉक्टरों की इस इकाई ने कहा है कि अगर सरकार ने इस तरफ कोई कदम नहीं उठाए तो वे 23 अप्रैल को ‘काला दिवस’ मनाएंगे.

share & View comments