रुद्रपुर (उत्तराखंड), छह मई (भाषा) अपने ‘लिव-इन पार्टनर’ की हत्या के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति का मकान उत्तराखंड के सितारगंज में ढहा दिया गया। अधिकारियों ने यहां बताया कि गिराया गया मकान अवैध रूप से कब्जा किए भूखंड पर बनाया गया था ।
उन्होंने बताया कि मुश्ताक अहमद नामक आरोपी का मकान सितारगंज के गौरी खेड़ा स्थित भूखंड पर बना था जो अनुसूचित जाति के व्यक्ति मथुरा प्रसाद के नाम पर पंजीकृत है।
उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन भदोरिया ने कहा, ‘‘चूंकि यह मकान अवैध रूप से कब्जा की गयी जमीन पर बना था, इसे भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जिला प्रशासन के सहयोग से ध्वस्त कर दिया गया। जमीन अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति की है।’’
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मुश्ताक के पिता अली अहमद ने इस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया और उस पर मकान बनाया था। उन्होंने बताया कि इससे पहले, मकान में रहने वाले लोगों को कानूनी नोटिस भी भेजा गया था।
पिछले पांच महीनों से लापता पूजा मंडल का सिर कटा शव पिछले सप्ताह बुधवार को उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में नांदान्ना नहर से बरामद किया गया।
पेशे से टैक्सी चालक मुश्ताक कई साल से पूजा के साथ ‘लिव-इन’ संबंध में रह रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि पूजा की बहन द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर हुई जांच में हत्या के खुलासे के बाद मुश्ताक को गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने बताया कि मुश्ताक ने पिछले साल 16 नवंबर को कथित तौर पर पूजा की हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया था।
भाषा सं दीप्ति नरेश अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.