scorecardresearch
Friday, 8 August, 2025
होमदेशनोएडा में कपड़े धोने के पाउडर के डिब्बों में मिली 4.72 लाख रुपए की अवैध राशि

नोएडा में कपड़े धोने के पाउडर के डिब्बों में मिली 4.72 लाख रुपए की अवैध राशि

Text Size:

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 19 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले नोएडा पुलिस ने बुधवार को एक कार में सवार दो युवकों के पास से चार लाख 72 हजार रुपए की कथित अवैध राशि बरामद की, जिसे कपड़े धोने के पाउडर के डिब्बों में छिपाकर रखा गया था।

10 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धन-बल के दुरुपयोग को रोकने के लिए बनाए गए स्थैतिक निगरानी दल -दो और सेक्टर 58 थाना पुलिस ने सेक्टर 61 में एक कार से 4,72,400 रुपये जब्त किए। कार सवार दोनों युवक नकदी के बारे में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता बताया कि बुधवार शाम को कार से बरामद 4 लाख 72 हजार 400 रुपये की राशि को कपड़े धोने के पाउडर के डिब्बों में छिपाया गया था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान कार सवार अरुण कुमार सक्सेना और संजीव कुमार झा बरामद की गई राशि के संबंध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है।

भाषा सं

सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments