scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशआईआईटी मद्रास का नया 'आउट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग' कोर्स, 10 लाख छात्रों को जोड़ने का लक्ष्य

आईआईटी मद्रास का नया ‘आउट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग’ कोर्स, 10 लाख छात्रों को जोड़ने का लक्ष्य

Text Size:

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास नवोन्मेषी सोच को प्रोत्साहित करने के लिए गणित के जरिए लीक से हटकर सोच पर आधारित ‘आउट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग’ पाठ्यक्रम शुरू करेगा जो निशुल्क होगा। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अपनी तरह की इस प्रथम पहल के तहत संस्थान का इस पाठ्यकम के जरिए स्कूल व कॉलेजों के करीब 10 लाख विद्यार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य है। इसके अलावा पेशेवरों और शोधकर्ताओं को भी इससे जोड़ा जाएगा।

आईआईटी मद्रास के निदेशक वी कामकोटि के अनुसार यह पाठ्यक्रम ऑनलाइन प्रारूप में उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा, ‘यह भारत में अपनी तरह का पहला कोर्स है और आने वाले दिनों में इसका बड़ा प्रभाव दिखेगा। हम अगले कुछ वर्षों में इस पाठ्यक्रम का लाभ देखेंगे।’

उन्होंने कहा कि यह पाठ्यक्रम मुफ्त है और इससे स्कूल और कॉलेज के छात्रों, खासकर ग्रामीण भारत में रहने वाले छात्रों को विशेष फायदा होगा।

पाठ्यक्रम का पहला बैच एक जुलाई से शुरू होगा और 24 जून तक पंजीकरण कराए जा सकेंगे।

भाषा

अविनाश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments