scorecardresearch
रविवार, 20 अप्रैल, 2025
होमदेशआईआईटी-गुवाहाटी ने बंकरों और रक्षा आश्रयों के निर्माण के लिए बांस के बने ‘कंपोजिट पैनल’ विकसित किये

आईआईटी-गुवाहाटी ने बंकरों और रक्षा आश्रयों के निर्माण के लिए बांस के बने ‘कंपोजिट पैनल’ विकसित किये

Text Size:

(गुंजन शर्मा)

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) गुवाहाटी स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के शोधकर्ताओं ने बांस के बने ‘कंपोजिट पैनल’ विकसित किये है जो बंकरों और रक्षा स्थलों के निर्माण में पारंपरिक लकड़ी, लोहे और अन्य धातुओं की जगह ले सकते हैं।

अधिकारियों के अनुसार, बांस मिश्रित पदार्थों में धातु घटकों के बराबर मुड़ने की ताकत होती है और ये बुलेटप्रूफ भी होते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि शोधकर्ताओं द्वारा विकसित ‘कंपोजिट पैनल’ का परीक्षण भारतीय सेना द्वारा भी किया जा रहा है।

आईआईटी-गुवाहाटी की स्टार्ट-अप कंपनी ‘एडमेका कंपोजिट प्राइवेट लिमिटेड’ ने प्रयोगशाला स्तर पर बांस से बने मिश्रित घटकों का निर्माण कर उनके यांत्रिक गुणों का परीक्षण किया है।

उन्होंने बताया कि शोधकर्ताओं की टीम ने पहली बार बांस की पट्टियों और ‘एपॉक्सी’ रॉल का उपयोग कर ‘आई-सेक्शन बीम’ और ‘फ्लैट पैनल’ जैसे छह-फुट संरचनात्मक घटक विकसित किए हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, “बेहतर मजबूती और वजन झेलने की क्षमता के कारण ग्लास फाइबर, कार्बन फाइबर का व्यापक रूप से ‘एयरोस्पेस’, सिविल और नौसेना क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है, लेकिन उनके उत्पादन व निपटान के दौरान महत्वपूर्ण पर्यावरणीय चुनौतियां होती हैं।”

आईआईटी-गुवाहाटी की प्रोफेसर पूनम कुमारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “पेड़ों की कटाई पर बढ़ते प्रतिबंधों और हरित विकल्पों के लिए वैश्विक प्रयास के साथ आईआईटी-गुवाहाटी के शोधकर्ता बांस से बनी मिश्रित सामग्री को एक व्यवहार्य विकल्प के रूप में तलाश रहे हैं।”

तेजी से बढ़ने और नवीकरणीय प्रकृति के लिए मशहूर बांस चार से पांच वर्ष में काफी बड़ा हो जाता है, जबकि साल या सागौन जैसे पारंपरिक पेड़ लगभग 30 साल में बढ़ते हैं।

बांस हल्का, पर्यावरण के अनुकूल, स्थानीय रूप से उपलब्ध है और ऐतिहासिक रूप से फर्नीचर, झोपड़ियों और कॉटेज बनाने में उपयोग किया जाता है।

कुमारी ने बताया कि बांस का उपयोग कर तैयार किए गए ‘सैंडविच कंपोजिट ब्लॉक’ का बंकर सुरक्षा सहित रक्षा अनुप्रयोगों के लिए भी सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है।

उन्होंने बताया कि ये ‘कंपोजिट पैनल’ भारी भार (200 किलोग्राम तक) तक सहन कर सकते हैं और इन्होंने ‘बुलेट प्रूफ’ परीक्षणों को पास किया जो इनकी सैन्य संरचनाओं में उपयोग की क्षमता को दर्शाता है।

कुमारी ने बताया कि अनुसंधान दल अब निर्माण और रक्षा क्षेत्रों में वाणिज्यिक उपयोग के लिए बांस से बने इन कंपोजिट पैनल की मजबूती को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments