scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशQS एमबीए रैंकिंग 2021 में IIM बेंगलुरु भारत में पहले और दुनिया में 39वें स्थान पर

QS एमबीए रैंकिंग 2021 में IIM बेंगलुरु भारत में पहले और दुनिया में 39वें स्थान पर

आईआईएमबी शीर्ष 100 की सूची में एकमात्र भारतीय संस्थान है. एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 10वां स्थान हासिल कर भारत में प्रबंधन स्कूलों में अग्रणी रहा.

Text Size:

बेंगलुरु : क्यूएस एक्जीक्यूटिव एमबीए रैंकिंग के हालिया संस्करण में भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलूर (आईआईएमबी) के उद्यम प्रबंधन में स्नातकोत्तर कार्यक्रम (पीजीपीईएम) ने भारत में शीर्ष स्थान हासिल किया है.

आईआईएमबी ने शु्क्रवार को एक बयान में कहा कि वैश्विक स्तर पर 39वें स्थान पर रहने वाला आईआईएमबी शीर्ष 100 की सूची में एकमात्र भारतीय संस्थान है. एशिया-प्रशांत क्षेत्र में आईआईएमबी 10वां स्थान हासिल कर भारत में प्रबंधन स्कूलों में अग्रणी रहा.

बयान के मुताबिक क्यूएस ईएमबीए रैंकिंग में करियर के परिणामों, विविधता, नियोक्ता की प्रतिष्ठा, कार्यकारी अधिकारी के प्रोफाइल और नेतृत्व के पहलुओं पर विचार किया जाता है. नियोक्ता की साख का भारांक 30 प्रतिशत, नेतृत्व और एक्जीक्यूटिव के प्रोफाइल का क्रमश: 25 प्रतिशत और 15 प्रतिशत भारांक है. करियर परिणाम और विविधता का भारांक क्रमश: 20 प्रतिशत और 10 प्रतिशत है.

बयान में कहा गया कि 61.8 अंक के साथ आईआईएम बेंगलूर ने भारत में शीर्ष स्थान हासिल किया. कार्यक्रम ने कैरियर के परिणामों, नियोक्ता की प्रतिष्ठा और नेतृत्व के मापदंड पर विशेष रूप से अच्छा स्कोर किया. आईआईएमबी ने कहा कि क्वासक्वारेली सायमंड्स (क्यूएस) ने दुनिया के 176 वैश्विक ईएमबीए कार्यक्रमों का मूल्यांकन किया.

share & View comments