नई दिल्ली: कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2020 में 94 आतंकवादी मारे गए हैं और हमारा ध्यान अब उत्तरी कश्मीर पर होगा.
उन्होंने कहा कि कल रात कश्मीर पुलिस को शोपियां के तुर्कवांगम इलाके में 3 आतंकवादी के छिपे होने की खबर मिली थी, इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए मुठभेड़ में 3 आतंकवादी को मार गिराया. इस ऑपरेशन में कोई हानि नहीं हुई है.
उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. हम उन लोगों से पूछेंगे, जो अपने माता-पिता होने का दावा कर रहे हैं, शवों की पहचान करने के लिए. यह एक स्वच्छ अभियान था, कोई संपार्श्विक क्षति नहीं थी.
8 जून को अनंतनाग में आतंकवादियों द्वारा मारे गए कांग्रेस सरपंच अजय पंडित पर विजय कुमार ने कहा कि इसमें हिजबुल मुजाहिदीन शामिल था और हाल ही में मारे गए एक आतंकवादी उमर का नाम भी सामने आ रहा है. आईविटनेस ने पुष्टि कर दी है. बैलिस्टिक फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट आना बाकी है.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के जन औषधि केंद्र अब आंवला और त्रिफला जैसे आयुर्वेदिक उत्पाद बेचेंगे
सोपोर में आतंकवादियों द्वारा अपहृत महिला सरपंच पर आईजी पुलिस कश्मीर ने कहा कि हाल ही में लश्कर में शामिल होने वाले एक आतंकवादी का नाम सामने आ रहा है. हम श्रीनगर में उनके पति, एक पंच को लाए हैं. हम उसे सुरक्षा देंगे.
पाकिस्तान में 11 जून को हंदवाड़ा में नार्को-टेरर मॉड्यूल प्रायोजित करने पर कुमार ने कहा कि जांच अभी जारी है, और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है. अगर जरूरत पड़ी तो हम मामले को एनआईए को पाकिस्तान और अन्य राज्यों – दिल्ली, मुंबई और पंजाब में भी सौंप सकते हैं- इसमें शामिल हैं.