scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशकोरोना के कारण भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव टला, जनवरी 2021 में होगा आयोजन: प्रकाश जावड़ेकर

कोरोना के कारण भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव टला, जनवरी 2021 में होगा आयोजन: प्रकाश जावड़ेकर

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) का 51वां संस्करण इस साल 20 से 28 नवम्बर की जगह अब अगले साल 16 से 24 जनवरी तक गोवा में आयोजित किया जाएगा. इसका आयोजन मिश्रित यानि डिजिटिल और प्रत्यक्ष दोनों तरीके से होगा.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक बयान में बृहस्पतिवार को कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से इस विषय पर चर्चा करने के बाद इफ्फी का आयोजन टालने का फैसला किया गया.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया.

जावड़ेकर ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव दिशानिर्देश और नियमों के अनुरूप गोवा में 16-24 जनवरी 2021 तक संयुक्त रूप से महोत्सव का आयोजन करने का फैसला किया गया है.’

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘डिजिटल और प्रत्यक्ष यानी मिश्रित तरीके से महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.’

मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सर्किट में हाल में आयोजित महोत्सवों के अनुरूप कोविड-19 से जुड़े सभी नियमों का पालन किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: कृषि बिल के विरोध में पंजाब के किसानों ने शुरू किया ‘रेल रोको’ प्रदर्शन, ट्रेन सेवाएं निलंबित


 

share & View comments