नयी दिल्ली, नौ सितंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी का वन विभाग जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में एक सप्ताह तक निगरानी रखेगा और अगर इस दौरान तेंदुए का कोई संकेत नहीं मिला तो कैमरा व पिंजरा हटा दिया जाएगा। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
वन विभाग ने शुक्रवार को तेंदुए के देखे जाने की शिकायत मिलने के बाद शनिवार को तलाशी अभियान चलाया लेकिन उसकी गतिविधि का कोई सबूत नहीं मिला।
इसके बाद, रविवार को विभाग ने कड़ी निगरानी के लिए जेएनयू परिसर में चार कैमरे और एक पिंजरा लगाया।
वन विभाग के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “विभाग क्षेत्र की निगरानी जारी रखेगा और अगर इस अवधि (एक सप्ताह) के दौरान जानवर का कोई संकेत नहीं मिलता है तो एहतियात के तौर पर उपकरण हटा दिए जाएंगे।”
उन्होंने बताया कि केवल एक व्यक्ति ने तेंदुए को देखने की शिकायत की है और अब तक कोई सबूत नहीं मिला है, यहां तक कि जानवर के पैरों के निशान भी नहीं मिले हैं।
अधिकारी ने बताया, “शनिवार को सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन तेंदुए की गतिविधि का कोई सबूत नहीं मिला। विभाग ने कैमरा और पिंजरा लगा दिया है और हम एक सप्ताह तक स्थिति पर नजर रखेंगे।”
उन्होंने बताया, “अगर इस अवधि के दौरान जानवर का कोई संकेत नहीं मिलता है तो एहतियात के तौर पर उपकरण हटा दिए जाएंगे।”
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.