scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशनेतृत्व में बदलाव होने पर मैं मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश करूंगा: शिवशंकरप्पा

नेतृत्व में बदलाव होने पर मैं मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी पेश करूंगा: शिवशंकरप्पा

Text Size:

दावणगेरे (कर्नाटक), 11 सितंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एस. शिवशंकरप्पा ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक में नेतृत्व में बदलाव होने की स्थिति में यदि विधायक उनका समर्थन करते हैं तो वह भी मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पेश करेंगे।

शिवशंकरप्पा (93) ने हालांकि कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धरमैया अच्छा प्रशासन चला रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब तक उन्हें (सिद्धरमैया को) आलाकमान का आशीर्वाद प्राप्त है, तब तक उन्हें ही पद पर बने रहने दीजिए।’’

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राजनीति में वरिष्ठ या कनिष्ठ का कोई सवाल नहीं है। निर्वाचित विधायकों का बहुमत जिसका समर्थन करता है, आलाकमान उसके लिए अनुमति देता है, यही परंपरा है। अगर (वैसी) स्थिति आती है, तो मैं भी दावेदारी पेश करूंगा।’’

उनके पुत्र एस. एस. मल्लिकार्जुन, सिद्धरमैया मंत्रिमंडल में मंत्री हैं, जबकि उनकी पुत्रवधू प्रभा मल्लिकार्जुन दावणगेरे से सांसद हैं।

यह पूछे जाने पर कि सबसे वरिष्ठ विधायक होने के नाते क्या वह इस दौड़ में हैं, उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कहा है कि मैं (दावेदारी पेश) करूंगा। इसके लिए पहले विधायकों को मुझे स्वीकार करना और मेरा समर्थन करना होगा।’’

शिवशंकरप्पा उन पार्टी नेताओं की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की स्थिति में मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करने की इच्छा जताई है, लेकिन साथ ही कहा है कि मौजूदा मुख्यमंत्री ही अपने पद पर बने रहेंगे।

कर्नाटक के राज्यपाल ने कथित वैकल्पिक भूखंड आवंटन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है। सिद्धरमैया ने राज्यपाल के इस फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। इस बीच, नेतृत्व परिवर्तन की संभावनाओं के मद्देनजर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मुख्यमंत्री बनने के लिए जोर-आजमाइश शुरू कर दी है।

सिद्धरमैया ने बुधवार को स्पष्ट किया कि राज्य का मुख्यमंत्री पद खाली नहीं है कि कोई भी इस पर कब्जा जमाने के लिए जोर-आजमाइश करे। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे।

भाषा

सिम्मी सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments