scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशशिक्षा विभाग पहले कार्रवाई करता तो झालावाड़ हादसा नहीं होता: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

शिक्षा विभाग पहले कार्रवाई करता तो झालावाड़ हादसा नहीं होता: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

Text Size:

जयपुर, 26 जुलाई (भाषा) राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के पीपलोदी गांव में हुए स्कूल हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी अगर पहले कार्रवाई करते तो यह हादसा नहीं होता।

वसुंधरा ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी राज्य के ऐसे जर्जर भवन वाले विद्यालयों को पहले ही चिह्नित कर लेते और बच्चों को अन्यत्र किसी सुरक्षित भवन में स्थानांतरित कर देते तो यह हादसा नहीं होता।

शुक्रवार को सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा ढहने से सात बच्चों की मौत हो गई और 27 अन्य बच्चे घायल हो गए।

घायल बच्चों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस हादसे के बाद मौजूदा विधायक राजे ने अपने बेटे एवं सांसद दुष्यंत सिंह के साथ अस्पताल में घायल बच्चों से मुलाकात की और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बहुत ही दर्दनाक घटना है। हमारे परिवार के सात स्कूली बच्चों को भगवान ने हमसे छीन लिया। इस हादसे में 27 बच्चे घायल हो गए। जैसे ही मुझे इस घटना की जानकारी मिली। मैं हैरान रह गयी। मैं तथा झालावाड़-बारां के सांसद दुष्यंत सिंह तत्काल दिल्ली से यहां के लिए रवाना हो गए।’’

वसुंधरा ने कहा, ‘‘शिक्षा विभाग प्रदेश के सभी विद्यालयों का सर्वे करवाए। जहां भी स्कूल जर्जर अवस्था में हैं, ऐसे विद्यालयों से बच्चों को अन्यत्र सुरक्षित भवन में स्थानांतरित करे। ऐसे विद्यालयों को गिरा कर नये भवन बनवायें, ताकि बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं हो।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रदेश के ऐसे विद्यालयों को पहले ही चिन्हित कर लेते और बच्चों को अन्यत्र किसी सुरक्षित भवन में स्थानांतरित कर देते तो हमारे ये बच्चे काल का ग्रास नहीं बनते।’’

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से बच्चों और अभिभावकों में भय का वातावरण बनता है।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इसके साथ ही मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखने और इस हृदय विदारक घटना को लेकर किसी प्रकार की राजनीति नहीं करने की अपील की।

उन्होंने प्रभावित परिवारों की मदद किये जाने का आह्वान किया।

वसुंधरा शनिवार को पीपलोदी व चांदपुरा भीलान गांव पहुंचीं और पीड़ित परिवारों से मिलकर ढांढस बंधाया।

उन्होंने कहा कि एक मां होने के नाते वे पीड़ित परिवारों का दर्द समझ सकती हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने कहा, “यह हादसा उन सपनों का अंत है जो माता-पिता और उनके बच्चों ने देखे थे।”

उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।

वसुंधरा के साथ सांसद दुष्यंत सिंह, विधायक गोविन्द रानीपुरिया, जिलाधिकारी अजय सिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार भी थे।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments