scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमदेशदेश धर्मनिरपेक्ष होता है तो महिलाओं की उम्मीदें होती हैं: तस्लीमा नसरीन

देश धर्मनिरपेक्ष होता है तो महिलाओं की उम्मीदें होती हैं: तस्लीमा नसरीन

Text Size:

भुवनेश्वर, 23 सितंबर (भाषा) निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका और नारीवादी कार्यकर्ता तस्लीमा नसरीन ने मंगलवार को कहा कि यदि देश धर्मनिरपेक्ष है तो वहां महिलाओं को उम्मीदें होती हैं तथा अगर महिलाओं के लिए सच्ची समानता हासिल करनी है तो देश को धर्म से अलग करने की आवश्यकता है।

नसरीन ने जोर देकर कहा कि नारीवाद कोई पश्चिमी संस्कृति नहीं है तथा वह अपने खुद के अनुभव से प्रभावित हैं।

लेखिका ने भुवनेश्वर में एक समारोह में कहा, ‘‘जो देश धर्मनिरपेक्ष होता है वहां महिलाओं को उम्मीदें होती हैं।’’

उन्होंने कहा कि विश्व में संघर्ष दो विचारों के बीच है – धर्मनिरपेक्षता और कट्टरवाद; तर्कसंगत, तार्किक सोच एवं अतार्किक, अंधविश्वास।

नसरीन ने कहा, ‘‘मैं अब भी मानती हूं कि अगर हममें सवाल पूछने का साहस हो तो बदलाव संभव है।’’

‘लज्जा’ जैसी पुस्तक की लेखिका का मानना है कि धर्म की कठोर व्याख्याएं महिला विरोधी हैं।

एसओए डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी में ‘शिक्षा ओ अनुसंधान’ विषय पर व्याख्यान देते हुए उन्होंने कहा कि शासन में धार्मिक प्रभाव का सभी समुदायों की महिलाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

नसरीन एक स्त्री रोग विशेषज्ञ भी हैं और वह अपनी साहित्यिक कृतियों में ईशनिंदा के आरोपों के बाद 1994 से स्वीडन, अमेरिका और भारत में निर्वासन में रह रही हैं।

उन्होंने कहा कि वह महिलाओं के लिए मानवीय सम्मान और समानता की बहाली के लिए अपना संघर्ष जारी रखे हुए हैं तथा वह पीछे नहीं हटेंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश ने मुझे निकाल दिया; पश्चिम बंगाल में मैं रहती थी उसने भी मुझे निकाल दिया। मेरा कोई घर नहीं है। मेरा कोई देश नहीं है। लेकिन मैं अभिव्यक्ति की आज़ादी में विश्वास करती हूं और मानती हूं कि महिलाओं को धार्मिक अत्याचार का विरोध करना चाहिए।’’

नसरीन ने बताया कि उनका जन्म बांग्लादेश के मैमनसिंह में एक धर्मनिरपेक्ष मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके पिता एक डॉक्टर थे, जिन्होंने उन्हें पढ़ाई करने और चिकित्सक बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

भाषा यासिर वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments