scorecardresearch
Friday, 1 August, 2025
होमदेशझारखंड के जंगल से आईईडी बरामद

झारखंड के जंगल से आईईडी बरामद

Text Size:

सरायकेला (झारखंड), 19 जनवरी (भाषा) झारखंड में सरायकेला-खरसावां जिले के एक जंगल में एक कच्ची सड़क के पास पुलिस ने बुधवार को 15 प्रेशर कुकर बम बरामद किए और ऐसा संदेह है कि ये बम माओवादियों ने लगाए थे।

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कादेरांगो जंगल में विस्फोटकों का पता चलने के तुरंत बाद, एक बम निरोधक दस्ते ने इलाके को घेर लिया और आईईडी को निष्क्रिय कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘पुलिस को सूचना मिली थी कि भाकपा (माओवादी) नेता ‘अनल दा’ के नेतृत्व में एक समूह ने सुरक्षाकर्मियों को नुकसान पहुंचाने के लिए पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी, रांची और सरायकेला-खरसावां के विभिन्न हिस्सों में आईईडी लगाए हैं।’

अधिकारी के अनुसार, जिला पुलिस बल ने पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश के निर्देश पर यहां व्यापक नक्सल रोधी अभियान शुरू किया है, जिसके तहत ये आईईडी बरामद किए गए।

भाषा

सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments