scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशइडुक्की, चेरुथोनी बांध सोमवार से आमजन के लिए खुलेंगे

इडुक्की, चेरुथोनी बांध सोमवार से आमजन के लिए खुलेंगे

Text Size:

इडुक्की (केरल), 31 अगस्त (भाषा) केरल में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र इडुक्की जलाशय और निकटवर्ती चेरुथोनी बांध सोमवार से आम जनता के लिए खुल जाएंगे। केरल राज्य विद्युत बोर्ड (केएसईबी) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

केएसईबी ने रविवार को जारी एक बयान में बताया कि राज्य का सबसे बड़ा जलाशय इडुक्की 30 नवंबर तक पर्यटकों के लिए खुला रहेगा।

बयान में बताया गया कि ये पयर्टक स्थल बुधवार को पर्यटकों के लिए बंद रहेंगे क्योंकि इस दिन नियमित बांध निरीक्षण किया जाता है।

इसमें बताया गया कि यह निर्णय जल संसाधन मंत्री रोशी ऑगस्टाइन और बिजली मंत्री के. कृष्णनकुट्टी के बीच हाल में हुई चर्चा के बाद लिया गया।

बांध से पानी छोड़े जाने के दिनों में, भारी बारिश की चेतावनी (रेड या ओरेंज अलर्ट) के दौरान और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा प्रतिबंध लगाए पर इन स्थलों पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

बयान में बताया गया कि बांध और आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

भाषा सिम्मी जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments