scorecardresearch
Friday, 14 March, 2025
होमदेशकर्नाटक के मंदिर से चोरी हुईं मूर्तियां चोरी के कुछ घंटों बाद बरामद

कर्नाटक के मंदिर से चोरी हुईं मूर्तियां चोरी के कुछ घंटों बाद बरामद

Text Size:

उडुपी, 14 मार्च (भाषा) कर्नाटक के उडुपी जिले के श्री राम मंदिर से चोरी हुईं पंचलोह धातु की मूर्तियां चोरी के कुछ घंटों बाद नदी के किनारे से बरामद कर ली गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में घुसकर भगवान राम, सीता, लक्ष्मण तथा हनुमान की मूर्तियां और दानपात्र चोरी कर लिये थे।

पुलिस ने बताया कि हालांकि, चोरी की गई इन चीजों को नदी किनारे ही छोड़ दिया गया जिसके बाद तत्काल इन्हें बरामद कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह जब मंदिर के सेवायत दैनिक अनुष्ठान के लिए पहुंचे तो चोरी का पता चला। इसने बताया कि सेवायतों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई।

पुलिस ने बताया कि श्वान दस्ते ने चोरों की गतिविधियों का मंदिर से लगभग 600 मीटर दूर नदी किनारे पता लगाया, जहां एक आभूषण बरामद किया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके बाद गोताखोरों को लगाया गया और नदी से मूर्तियां तथा दान पेटी बरामद की गईं।

पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और चोरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कोटा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा

खारी देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments