scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशICMR प्रमुख बलराम भार्गव कोविड-19 पॉजिटिव, एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

ICMR प्रमुख बलराम भार्गव कोविड-19 पॉजिटिव, एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

पेशे से हृदयरोग विशेषज्ञ भार्गव के करीब 7-8 दिन पहले कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और तभी से वह गृह पृथक-वास में थे.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक बलराम भार्गव कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती हुए हैं.

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि पेशे से हृदयरोग विशेषज्ञ भार्गव के करीब 7-8 दिन पहले कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और तभी से वह गृह पृथक-वास में थे.

भार्गव को 15 दिसंबर को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. यह कोविड-19 के लिए समर्पित अस्पताल है.

सूत्रों के अनुसार, उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार है और उन्हें जल्दी ही छुट्टी मिलने की संभावना है.


यह भी पढ़ें: SC पहुंची सियासी खींचतान, 6 भाजपा नेताओं ने तृणमूल पर फर्ज़ी FIR दर्ज कराने का लगाया आरोप


 

share & View comments