scorecardresearch
Saturday, 24 January, 2026
होमदेशबांग्लादेश से सुपारी की 'तस्करी' करने के आरोप में आईसीजी ने जब्त की एक भारतीय नौका

बांग्लादेश से सुपारी की ‘तस्करी’ करने के आरोप में आईसीजी ने जब्त की एक भारतीय नौका

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल में तैनात भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) के अधिकारियों ने बांग्लादेश से सुपारी की तस्करी के आरोप में मछली पकड़ने वाली एक भारतीय नौका को जब्त कर लिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर आईसीजी की एक तलाशी टीम को तुरंत निर्दिष्ट स्थान पर भेजा गया, जहां मछली पकड़ने वाली एक लावारिस नौका -‘लक्ष्मीनारायण’ मिली और उसे जब्त कर लिया गया।

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने एक बयान में कहा, ‘‘तलाशी टीम के सदस्यों ने नौका की पूरी तरह से तलाशी ली और 50 किलोग्राम वजन वाली 52 बोरियां सुपारी बरामद कीं, जिससे कुल मिलाकर 2,600 किलोग्राम सुपारी जब्त हुई।’’

आईसीजी स्टेशन, फ्रेजरगंज ने ”बाईस जनवरी को एक सफल अभियान चलाया”, जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश से भारत में सुपारी की तस्करी कर रही मछली पकड़ने वाली एक भारतीय नौका को जब्त किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गई नौका को बाद में फ्रेजरगंज ले जाया गया और बेनफिश फिशिंग जेटी पर खड़ा कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि जब्त किए गए प्रतिबंधित सामान सहित नौका को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए फ्रेजरगंज के तटीय पुलिस थाने को सौंप दिया गया है।

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments