नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) ने नौ से 14 मई तक होने वाली अपनी ‘फाइनल’, ‘इंटरमीडिएट’ और ‘पोस्ट क्वालिफिकेशन’ परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
आईसीएआई ने सार्वजनिक घोषणा में कहा कि ‘देश में तनावपूर्ण हालात और सुरक्षा स्थिति को देखते हुए’ परीक्षाएं स्थगित की गई हैं और संशोधित तिथियों की घोषणा नियत समय पर की जाएगी।
एक अधिकारी ने कहा कि 55,666 छात्रों को अंतिम जबकि 1,02,378 छात्रों को इंटरमीडिएट परीक्षा देनी थी।
नोटिस में कहा गया है, “… और देश में सुरक्षा स्थिति के कारण, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन पाठ्यक्रम परीक्षा [इंटरनेशनल टैक्सेशन – असेसमेंट टेस्ट (आईएनटीटी एटी)] मई 2025 की शेष परीक्षाएं नौ मई 2025 से 14 मई 2025 तक स्थगित कर दी गई हैं।”
भाषा जोहेब नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.