scorecardresearch
Tuesday, 25 November, 2025
होमदेशकर्नाटक में सड़क हादसे में आईएएस अधिकारी महंतेश बिलगी, दो अन्य की मौत

कर्नाटक में सड़क हादसे में आईएएस अधिकारी महंतेश बिलगी, दो अन्य की मौत

Text Size:

कलबुर्गी (कर्नाटक), 25 नवंबर (भाषा) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी महंतेश बिलगी और उनके दो रिश्तेदारों की मंगलवार शाम को कलबुर्गी जिले में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, कर्नाटक राज्य खनिज निगम लिमिटेड (केएसएमसीएल) के प्रबंध निदेशक बिलगी अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी कलबुर्गी जिले में गौनाहल्ली के पास यह दुर्घटना हुई। यह घटना उस वक्त हुई, जब उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

हादसे में महंतेश बिलगी, उनके रिश्तेदार शंकर बिलगी और एरन्ना बिलगी की मृत्यु हो गई।

महंतेश बिलगी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि उनके निधन से उन्हें बहुत दुःख हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उन्होंने कई जिलों में जिला पंचायतों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और जिलाधिकारी के रूप में ईमानदारी से अपनी सेवाएं दीं। महंतेश ने जहां भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, वहां अपनी कार्यकुशलता की छाप छोड़ी।’

उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने उन्हें एक ‘कुशल अधिकारी’ बताया, जो अपनी जनसेवा पहल के लिए प्रसिद्ध थे। उन्होंने बिलगी के निधन को ‘समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति’ बताया।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments