scorecardresearch
Thursday, 25 September, 2025
होमदेशआईएएस अधिकारी बीला वेंकटेशन का निधन, स्टालिन ने शोक जताया

आईएएस अधिकारी बीला वेंकटेशन का निधन, स्टालिन ने शोक जताया

Text Size:

चेन्नई, 25 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की वरिष्ठ अधिकारी डॉ. बीला वेंकटेशन के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

ऊर्जा विभाग की प्रमुख सचिव बीला वेंकटेशन का 56 वर्ष की आयु में बुधवार को यहां निधन हो गया।

उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि बीला वेंकटेशन ने अपने करियर के दौरान विभिन्न विभागों में काम किया था।

कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सचिव का पद संभाला था।

स्टालिन ने कहा, ‘‘मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

भाषा गोला देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments