नयी दिल्ली,23 फरवरी (भाषा) भारतीय वायुसेना तेजस के एक बेड़े के साथ छह मार्च से ब्रिटेन के वड्डिंगटन में तीन हफ्तों के बहुपक्षीय अभ्यास में भाग लेगी। हल्के लड़ाकू विमान तेजस के इस बेडे में पांच विमान होंगे।
वायुसेना ने बुधवार को कहा कि ‘कोबरा वारियर 22’ अभ्यास का लक्ष्य अभियानगत अवसर मुहैया करना और भाग ले रही वायुसेनाओं के बीच सर्वश्रेष्ठ गतिविधियां साझा करना है।
वायुसेना ने एक बयान में कहा कि यह अभ्यास छह मार्च से 27 मार्च तक चलेगा, जो स्वदेश विकसित तेजस विमान को अपनी ताकत प्रदर्शित करने का एक मंच उपलब्ध कराएगा।
भाषा सुभाष पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.