scorecardresearch
Tuesday, 25 March, 2025
होमदेशमैं माफी नहीं मांगूंगा : कुणाल कामरा

मैं माफी नहीं मांगूंगा : कुणाल कामरा

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सोमवार को कहा कि वह एक शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में की गई अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे।

‘एक्स’ पर एक बयान में कामरा (36) ने कहा, ‘‘मैं माफ़ी नहीं मांगूंगा। मैंने जो कहा, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि अजित पवार (उपमुख्यमंत्री) ने एकनाथ शिंदे (उपमुख्यमंत्री) के बारे में कहा था। मैं भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा।’’

कामरा के स्टैंड अप शो ने महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि कामरा को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए, जबकि विपक्षी नेता कॉमेडियन के बचाव में आगे आए हैं।

रविवार की रात को शिवसेना के सदस्यों ने खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब, साथ ही उस होटल को भी नुकसान पहुंचाया जिसके परिसर में यह क्लब स्थित है। इसी क्लब में कामरा के शो की शूटिंग की गई थी, जिसमें उन्होंने उप मुख्यमंत्री शिंदे पर ‘गद्दार’ शब्द के जरिये कटाक्ष किया था।

भाषा आशीष रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments