scorecardresearch
Wednesday, 15 October, 2025
होमदेशसमर्पण और प्रतिबद्धता के साथ काम करती रहूंगी: BJP की अलीनगर उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने जताया आभार

समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ काम करती रहूंगी: BJP की अलीनगर उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने जताया आभार

बीजेपी ने मंगलवार को बाकी 71 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी थी.

Text Size:

पटनाः बिहार के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित होने के बाद लोक गायिका और बीजेपी नेता मैथिली ठाकुर ने बुधवार को पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद किया.

एक्स पर पोस्ट करते हुए ठाकुर ने कहा कि वह अलीनगर के लोगों की सेवा के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करती रहेंगी.

उन्होंने लिखा, “मैं पूरे दिल से बीजेपी और एनडीए के केंद्रीय और राज्य नेतृत्व का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया. मैं अलीनगर के लोगों की सेवा करने और बीजेपी-एनडीए की जनकल्याणकारी नीतियों को हर गांव और हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ काम करती रहूंगी.”

मैथिली ठाकुर ने मंगलवार को बीजेपी जॉइन किया था, उनके उम्मीदवार घोषित होने से एक दिन पहले.

बीजेपी ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जिससे NDA के अंतिम सीट-वितरण में पार्टी के 101 में से 83 उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं.

सूची के अनुसार, लोक गायिका मैथिली ठाकुर दरभंगा के अलीनगर क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी, जबकि पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा राम चंद्र प्रसाद (हयाघाट), रंजन कुमार (मुजफ्फरपुर), सुभाष सिंह (गोपालगंज), केदार नाथ सिंह (बनियापुर), छोटी कुमारी (छपरा), विनय कुमार सिंह (सोनपुर), बीरेंद्र कुमार (रोसेरा), सियाराम सिंह (बरह), महेश पासवान (अगियावां) और राकेश ओझा (शाहपुर) को भी मैदान में उतारा गया है.

बीजेपी ने मंगलवार को बाकी 71 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा पहले ही कर दी थी.

243 सीटों वाली विधानसभा के लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को तय की गई है.

share & View comments