scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेशअपराध'मुझे मुक्का, लात, कोहनी मारी', दिल्ली के स्कूल में छात्र को पीटने का आरोप- 4 शिक्षकों पर मामला दर्ज

‘मुझे मुक्का, लात, कोहनी मारी’, दिल्ली के स्कूल में छात्र को पीटने का आरोप- 4 शिक्षकों पर मामला दर्ज

पुलिस के मुताबिक, कथित हमले के सिलसिले में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा पुलिस स्टेशन में चार शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. 16 वर्षीय छात्र की मां की शिकायत पर चारों पर मामला दर्ज किया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक 16 वर्षीय लड़के को यमुना विहार इलाके में उसके स्कूल के चार शिक्षकों द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद कई चोटें आईं.

पुलिस के मुताबिक, कथित हमले के सिलसिले में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा पुलिस स्टेशन में चार शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. 16 वर्षीय छात्र की मां की शिकायत पर चारों पर मामला दर्ज किया गया.

घटना का विवरण साझा करते हुए, स्थानीय पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, “लड़के की मां, कविता ने कहा कि उनका बेटा 15 सितंबर को, हर रोज की तरह स्कूल गया था लेकिन खिड़की से बहार झाकने की वजह से शिक्षक ने उसे बुरी तरह पीटा.”

अधिकारी ने कहा, उन्होंने दावा किया कि उनके बेटे ने शिक्षक से माफी मांगी, इसके बावजूद उसे कक्षा से बाहर निकाल दिया गया.

अधिकारी ने शिकायत में लड़के की मां के हवाले से कहा, “16 वर्षीय लड़के को उसी शिक्षक ने बुलाया और स्कूल के तीन अन्य शिक्षकों के साथ बेरहमी से पीटा.”

घटना के बारे में एएनआई से बात करते हुए, 16 वर्षीय ने कहा, “मैं खिड़की से बाहर देख रहा था जब सर आए और मुझे थप्पड़ मारा. जब मैंने कहा कि दर्द होता है, तो उन्होंने मुझे तीन बार और थप्पड़ मारा. जब वह 4-5 मिनट बाद फिर से मेरे पास तो मैंने उनसे माफ़ी भी मांगी लेकिन उन्होंने मेरी नहीं सुनी, मुझे फिर से पीटा गया और क्लास से बहार निकाल दिया गया.”

छात्र ने आगे कहा, “इसके बाद वह मुझे एनसीसी की क्लास में ले गए और अपने तीन दोस्तों (सभी साथी स्कूल शिक्षकों) को वहां बुलाया. वहां, उन चारों ने मुझे मुक्का मारा, लात मारी और कोहनी मारी. मेरी कमर और छाती में चोटें आईं और मेरा चेहरा सूज गया. मुझे नहीं पता कि शिक्षक इस तरह मेरे पास क्यों आए.”

उन्होंने दावा किया कि चारों शिक्षकों ने उन्हें मारपीट की जानकारी किसी को देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी.

पुलिस ने बताया कि हालांकि, लड़के ने घटना के बारे में अपनी मां को बताया और स्कूल जाने से इनकार कर दिया.

उनकी मां ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके सीने और कमर में तेज दर्द है और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

इस दौरान पुलिस ने कहा कि मामले की आगे की जांच चल रही है.


यह भी पढ़ें: MP के सतना में बच्ची से रेप करने वाले आरोपियों का घर ढहाया, कमलनाथ का CM शिवराज पर निशाना


 

share & View comments