श्रीनगर, 21 जनवरी (भाषा) पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अलग जम्मू राज्य की मांग का समर्थन किया और कहा कि वे इसके लिए प्रार्थना करते हैं।
घाटी के हंदवाड़ा से विधायक लोन ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह विभाजन संभव हो जाए। यह सच्ची मुक्ति होगी। लेकिन सावधान रहें, बड़े मगरमच्छ कल नई कहानियां गढ़ लेंगे। फिर भी, इन सब के बावजूद, हम आशा करते हैं कि यह साकार हो।’’
लोन पूर्व मंत्री शाम लाल शर्मा समेत कुछ भाजपा नेताओं द्वारा जम्मू क्षेत्र को अलग राज्य घोषित करने की मांग पर टिप्पणी कर रहे थे। लोन ने कहा, ‘‘यह कश्मीरियों के लिए एक दुर्लभ और सुनहरा क्षण है। खोखले नारों से गुमराह न हों।’’
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के जम्मू-कश्मीर की निरंतर एकता पर जोर दिये जाने को चुनौती देते हुए लोन ने पूछा कि इस ‘तथाकथित एकता’ का बोझ कौन उठाएगा?
उन्होंने कहा कि कश्मीर के बेरोजगार युवा हर दिन इसकी कीमत चुका रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत की आबादी डेढ़ अरब है। हम (कश्मीरी) मुश्किल से 60-70 लाख हैं। क्या हम अपनी हैसियत से कहीं अधिक नहीं बोल रहे हैं? क्या हमने कभी धर्मनिरपेक्षता की रक्षा करने का कोई समझौता किया था?’’
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेताओं ने कहा कि कश्मीरी नेता जहां धर्मनिरपेक्षता का नैतिक दावा करते हैं, वहीं कश्मीरी छात्रों को पूरे देश में पीटा जाता है, अपमानित किया जाता है और निशाना बनाया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि घाटी के लोगों ने कभी इस ‘अत्यधिक भारी बोझ’ को सहने की सहमति नहीं दी।
उन्होंने कहा कि भारत में कश्मीरी छात्रों और शॉल विक्रेताओं पर होने वाले नियमित हमले कश्मीर और जम्मू को एक साथ रखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले धर्मनिरपेक्ष एकता के ऊंचे-ऊंचे दावों के पीछे के पाखंड को उजागर करते हैं।
भाषा संतोष धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
