scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशमैं अपनी फिल्में दिल से बनाता हूं : शेखर कपूर

मैं अपनी फिल्में दिल से बनाता हूं : शेखर कपूर

Text Size:

मुंबई, 20 मार्च (भाषा) ‘मासूम’, ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘एलिजाबेथ’ सीरीज जैसी क्लासिक हिट फिल्मों के निर्देशक शेखर कपूर का मानना है कि कहानी कहने के केंद्र में मानवीय भावनाएं होती हैं और एक निर्देशक उस विचार को बड़े पर्दे पर दर्शकों के लिए आसानी से प्रस्तुत कर देता है।

बॉलीवुड और हॉलीवुड में सफल समानांतर करियर रखने वाले फिल्मकार ने शबाना आजमी, एम्मा थॉम्पसन, लिली जेम्स अभिनीत ब्रिटिश रोमांटिक कॉमेडी फिल्म “व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट” के जरिये 16 साल के अंतराल के बाद फिल्म निर्देशन की बागडोर संभाली है।

कपूर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से एक डिजिटल साक्षात्कार में कहा, “मैं अपनी फिल्में दिल से बनाता हूं। कहानी कहना एक भावनात्मक विचार है। जब तक वह भावना प्रासंगिक है, तब तक फिल्म प्रासंगिक है।”

कपूर ने कहा कि पिछले हफ्ते भारत में रिलीज हुई उनकी नई फिल्म को विभिन्न क्षेत्रों में पसंद किया जा रहा है, क्योंकि दर्शक फिल्म की कहानी में अपना अक्स देख सकते हैं।

भाषा जितेंद्र दिलीप जितेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments