scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशपश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा से व्यथित हूं: पीडीपी प्रमुख मुफ्ती

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा से व्यथित हूं: पीडीपी प्रमुख मुफ्ती

Text Size:

श्रीनगर, 16 अप्रैल (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा से वह ‘बहुत व्यथित’ हैं। उन्होंने मुसलमानों से एकजुट रहने और अपनी ऊर्जा को रचनात्मक तरीकों में लगाने का आह्वान भी किया।

मुफ्ती ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर मुर्शिदाबाद में हुई दुखद हिंसा से बहुत व्यथित हूं, जिसमें निर्दोष लोगों की जान चली गई। यह विशेष रूप से चिंताजनक है कि ममता बनर्जी के आश्वासन के बावजूद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए जबकि उन्होंने विधेयक को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं करने की बात कही थी।”

पश्चिम बंगाल में वक्फ अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद हिंसक घटनाएं देखी गई हैं, जिसके कारण दंगा प्रभावित इलाकों, खासकर मुर्शिदाबाद जिले में लोगों का पलायन हुआ।

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समुदाय के रूप में हमें अपनी ऊर्जा को रचनात्मक कार्यों में लगाना चाहिए और शांतिपूर्ण व वैध रूप से अपने संवैधानिक अधिकारों को बनाए रखना चाहिए।

उन्होंने कहा, “हमें ऐसे कार्यों से बचना चाहिए, जो हमारे उन सहयोगियों को कमजोर कर सकते हैं जो अक्सर हमारे साथ खड़े होते हैं और इसके लिए हमें बड़ी व्यक्तिगत और राजनीतिक कीमत चुकानी पड़ती है।”

मुफ्ती ने कहा, “हमें एकजुट व सतर्क रहना चाहिए और सांप्रदायिक ताकतों को इन क्षणों का फायदा उठाकर हमारे समुदाय को और अधिक कमजोर व हाशिए पर ढकेलने के उनके विभाजनकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने नहीं देना चाहिए।”

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments