scorecardresearch
Saturday, 13 September, 2025
होमदेशहैदराबाद में महिला की हत्या का मामला सुलझा, पुलिस ने रांची से तीन लोगों को गिरफ्तार किया

हैदराबाद में महिला की हत्या का मामला सुलझा, पुलिस ने रांची से तीन लोगों को गिरफ्तार किया

Text Size:

हैदराबाद, 13 सितंबर (भाषा) तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने हैदराबाद में एक महिला की नृशंस हत्या का मामला सुलझाने का दावा करते हुए रांची से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि यह लूटपाट के इरादे से की गई हत्या का मामला है।

रेणुका अग्रवाल (50) को 10 सितंबर को कुकटपल्ली स्थित उसके फ्लैट में दो घरेलू सहायकों ने कथित तौर पर रस्सी से बांध दिया, प्रेशर कुकर से मारा और फिर चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। महिला के पति की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि जांच के आधार पर पीड़ित परिवार के घरेलू सहायक हर्ष कुमार और उसी अपार्टमेंट में रहने वाले एक अन्य परिवार के घरेलू सहायक रोशन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बयान के मुताबिक, पुलिस ने राजू वर्मा नामक एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है, जिसने वारदात के बाद हर्ष और रोशन को रांची में कथित तौर पर शरण दी थी।

बयान में कहा गया है कि हर्ष और रोशन नकदी और कीमती सामान लूटने की साजिश के तहत रेणुका के परिवार के सदस्यों की गतिविधियों पर नजर रखते थे। इसमें कहा गया है कि 10 सितंबर को जब रेणुका का पति और बेटा काम पर गए, तब दोनों ने उस पर हमला कर दिया, उसके हाथ-पैर बांध दिए और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।

बयान के अनुसार, हत्या के बाद दोनों ने गहने, नकदी और घड़ियां चुराईं तथा रांची भाग गए, जहां राजू वर्मा ने उन्हें पनाह दी। इसमें कहा गया है कि सीसीटीवी फुटेज से अपराध में आरोपियों की संलिप्तता की पुष्टि हुई है।

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया और उनके पास से चोरी के गहने, 16 घड़ियां और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए है। उसने बताया कि रोशन पर रांची में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

भाषा पारुल देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments