scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशहैदराबाद बलात्कार मामला : पुलिस ने चार आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया

हैदराबाद बलात्कार मामला : पुलिस ने चार आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया

हैदराबाद बलात्कार पीड़ित के पिता ने चार लोगों के एनकाउंटर पर कहा, 'मेरी बेटी की मौत हुए 10 दिन हो गए हैं. मैं पुलिस और सरकार का इसके लिए आभार जताता हूं. मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिली होगी.'

Text Size:

हैदराबाद: हैदराबाद में पशु-चिकित्सक के सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए.

शमशाबाद के डीसीपी प्रकाश रेड्डी ने कहा, ‘साइबराबाद पुलिस सभी आरोपियों को क्राइम स्पॉट ले गई थी. वहां पर उन लोगों ने पुलिस से हथियार छीन कर फायरिंग करनी शुरू कर दी. आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने जवाही कार्रवाई की जिसमें सभी आरोपी मारे गए.’

साइबराबाद पुलिस आयुक्त वी सी सज्जनर ने कहा, ‘चारों आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए.’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

उन्होंने कहा, ‘ मोहम्मद आरिफ, नवीन, शिवा और एक अन्य को पुलिस एनकाउंटर में जो सुबह 3 से लेकर 6 बजे के बीच हुआ उसमें मार गिराया गया है.

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, ‘एक आम आदमी के नाते मैं खुश हूं कि जो अंतिम चीज़ हम चाहते थे वो हो गया. लेकिन ये अंत कानूनी तरीके से होना चाहिए. हम हमेशा से इन लोगों के लिए मृत्यु दंड की मांग कर रहे थे. ऐसे में पुलिस ने न्याय किया है, लेकिन मुझे नहीं पता कि ये किन परिस्थितियों में किया गया है.’

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि आरोपी अगर भागेंगे तो पुलिस एनकाउंटर करेगी है. लेकिन एक सवाल ये है कि क्या पुलिस ने ये तो नहीं सोचा कि अगर इन लोगों का कुछ नहीं किया जाता तो ये सरकारी महमान बन कर रह जाएंगे.

हैदराबाद बलात्कार पीड़ित के पिता ने चार लोगों के एनकाउंटर पर कहा, ‘मेरी बेटी की मौत हुए 10 दिन हो गए हैं. मैं पुलिस और सरकार का इसके लिए आभार जताता हूं. मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिली होगी.’

तेलंगाना में बलात्कार के आरोपियों के एनकाउंटर पर निर्भया की मां ने कहा, मैं इस सजा से काफी खुश हूं. पुलिस ने अच्छा काम किया है और मैं मांग करती हूं कि अन पुलिस पर कोई कार्रवाई न की जाए.

उन्होंने कहा कि मैं पिछले 7 साल से न्याय के लिए लड़ रही हूं. मैं इस देश की न्याय व्यवस्था और सरकार से अपील करती हूं कि निर्भया के दोषियों को मौत की सजा दी जाए.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments