scorecardresearch
Monday, 26 January, 2026
होमदेशहैदराबाद: पतंग का मांझा फंसने से बच्ची का गला कटा; मौत हुई

हैदराबाद: पतंग का मांझा फंसने से बच्ची का गला कटा; मौत हुई

Text Size:

हैदराबाद, 26 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के हैदराबाद में अपने पिता के साथ दोपहिया वाहन से जा रही पांच वर्षीय बच्ची का गला मांझा फंसने से कट गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

तेलंगाना में यह इस तरह की दूसरी घटना है। इससे पहले, 14 जनवरी को संगारेड्डी जिले में उत्तर प्रदेश के 38 वर्षीय खेत मजदूर की कथित तौर पर पतंग के मांझा से गला कटने के कारण मौत हो गई थी। घटना के वक्त वह दोपहिया वाहन चला रहा था।

पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति अपने परिवार के सदस्यों के साथ सोमवार को पास के खाज़ीपल्ली गांव गया था और मोटरसाइकिल से घर लौटते समय, आगे बैठी उसकी छोटी बेटी अचानक दर्द से चीखने लगी।

उस व्यक्ति ने तुरंत गाड़ी रोक दी और देखा कि बच्ची के गले से बहुत खून बह रहा है। पुलिस ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि उसके गले में मांझा फंसा हुआ था।

पुलिस ने बताया कि माता-पिता ने मांझा निकाला और अपनी बेटी को तुरंत पास के अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि कुकाटपल्ली थाने में मामला दर्ज किया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

भाषा नोमान सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments