हैदराबाद, आठ जून (भाषा) हैदराबाद में पिछले महीने एक किशोरी के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म होने के मामले में एक स्थानीय अदालत ने एक वयस्क आरोपी को बुधवार को पुलिस की हिरासत में भेज दिया। हालांकि पुलिस ने पांच अन्य आरोपियों की भी हिरासत मांगी थी, जो नाबालिग हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने नाबालिगों की हिरासत की भी मांग की है और इस बाबत संबंधित किशोर बोर्ड के समक्ष एक याचिका दायर की गई है।
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी वी आनंद ने संवाददाताओं को मंगलवार की रात बताया, ‘‘इस मामले में छह आरोपियों को पकड़ा गया है। छह में से एक आरोपी बालिग है। ’’ बाकी किशोर हैं, जिनमें एक आरोपी के 18 साल की आयु के होने में सिर्फ एक महीना शेष है।
आनंद ने कहा कि सामूहिक बलात्कार एक कार में हुआ, जो एक आधिकारिक वाहन लगता है।
इस बीच, विपक्षी कांग्रेस और भाजपा ने राज्य में महिलाओं और किशोरियों के खिलाफ अपराधों के मामलों में कथित वृद्धि और अन्य कानून व्यवस्था के मुद्दों पर बुधवार को टीआरएस सरकार को आड़े हाथों लिया।
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और सांसद ए रेवंत रेड्डी ने मांग की कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव शहर में बलात्कार, मादक पदार्थ के मामलों और पब से संबंधित मुद्दों की समीक्षा करें और ऐसी घटनाओं की रोकने के लिए कदम उठाएं।
भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य बी संजय कुमार ने आरोप लगाया पिछले एक पखवाड़े के दौरान लगभग दैनिक आधार पर कानून-व्यवस्था से जुड़े मामले सामने आए हैं। उन्होंने इस बात पर ऐतराज़ जताया कि मुख्यमंत्री ने किशोरी के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के मुद्दे पर अब तक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
राज्य के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कहा कि सरकार अपराधों की रोकथाम के लिए कदम उठा रही है और बदलते समय में और सोशल मीडिया के दौर में माता-पिता को अपने बच्चों पर नजर रखनी चाहिए।
भाषा नोमान सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.