scorecardresearch
Thursday, 25 September, 2025
होमदेशहैदराबाद: वित्तीय विवाद को लेकर प्रताड़ित किये जाने के बाद इंजीनियरिंग छात्र ने की आत्महत्या

हैदराबाद: वित्तीय विवाद को लेकर प्रताड़ित किये जाने के बाद इंजीनियरिंग छात्र ने की आत्महत्या

Text Size:

हैदराबाद, 22 सितंबर (भाषा) वित्तीय विवाद को लेकर प्रताड़ित किये जाने के बाद 19 वर्षीय एक इंजीनियरिंग छात्र ने यहां कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आदिलाबाद जिला निवासी पीड़ित ने रविवार रात नारापल्ली स्थित एक निजी छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि यह रैगिंग का मामला नहीं है।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, दोस्तों का एक समूह एक बार में पार्टी करने गया था, जहां बिल के बंटवारे को लेकर बहस झगड़े में बदल गई।

छात्र पर कुछ स्थानीय युवकों द्वारा कथित तौर पर हमला भी किया गया था।

अपनी जान देने से पहले रिकॉर्ड किए गए एक कथित वीडियो में छात्र ने कहा कि कुछ लोगों ने उससे पैसे की मांग की और उसे धमकाया तथा उन लोगों ने उसका अपमान किया और उसके साथ मारपीट की।

वीडियो में छात्र ने बताया कि वे लोग उसे एक बार में ले गए और शराब पीने के लिए मजबूर किया तथा 10 हजार रुपये के बिल का भुगतान करवाया।

छात्र के पिता की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने, जबरन वसूली और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामले की जांच की जा रही है।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments