हैदराबाद, 11 नवंबर (भाषा) जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर मंगलवार को हुए उपचुनाव में 48.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यह उपचुनाव सत्तारूढ़ कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) दोनों के लिए अहम माना जा रहा था। मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सी. सुदर्शन रेड्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस द्वारा दर्ज की गई शिकायतें पुलिस को भेज दी गईं, जिस पर तत्काल कार्रवाई की गई।
रेड्डी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में विधायकों और अन्य नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कांग्रेस और बीआरएस दोनों ने एक-दूसरे पर नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाते हुए निर्वाचन अधिकारी को शिकायतें सौंपीं।
बीआरएस नेताओं ने एक विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि कांग्रेस के गैर-स्थानीय नेता मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।
कांग्रेस ने कहा कि बीआरएस प्रत्याशी मगंती सुनीता ने मतदान के दिन प्रेस वार्ता की, जो नियमों का उल्लंघन है। पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि बीआरएस के पूर्व विधायक के. चंदर और दस्यम विनय भास्कर मतदान के दौरान प्रचार कर रहे थे, जो जुबली हिल्स के मतदाता नहीं हैं।
हैदराबाद पुलिस के अनुसार, मतदान के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में तीन मौजूदा और दो पूर्व विधायकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए।
विज्ञप्ति के अनुसार, मधुरानगर थाने में कांग्रेस के विधायक बीरला इलैया, रामचंद्रनायक और रामदास के खिलाफ दो मामले दर्ज हुए।
बोराबंडा थाने में बीआरएस के पूर्व विधायक दस्यम विनय भास्कर और अन्य के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया।
हैदराबाद के पुलिस आयुक्त वी.सी. सज्जनार ने कहा कि इस उपचुनाव में पहली बार देश में मतदान प्रक्रिया की निगरानी ड्रोन तकनीक से की गई। चुनाव आयोग के निर्देश पर कुल 150 ड्रोन कैमरे लगाए गए थे।
इस बीच बीआरएस प्रत्याशी सुनीता मगंती ने कृष्णा नगर के एक मतदान केंद्र पर धरना दिया और आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ता नकली पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर वोट डाल रहे हैं।
वहीं कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दी कि सुनीता और अन्य बीआरएस नेताओं ने उसके प्रत्याशी नवीन यादव के दफ्तर पर तैनात पार्टी कार्यकर्ताओं को धमकाया।
बीआरएस के एमएलसी श्रवण दासोजू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है और हार के डर से ‘‘फर्जी मतदान’’ करवा रही है।
यह उपचुनाव जून में बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के बाद कराया गया। बीआरएस ने उनकी पत्नी सुनीता को उम्मीदवार बनाया, जबकि कांग्रेस ने नवीन यादव को उतारा है जिन्हें असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम का समर्थन प्राप्त है। भाजपा ने एल दीपक रेड्डी को मैदान में उतारा है।
वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी।
भाषा सुमित प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
