scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशकोलकाता वीगो स्टार सेंसेशन जैसमीन के पति ने की लापता होने की शिकायत, पत्नी बोली- भागने को किया मजबूर

कोलकाता वीगो स्टार सेंसेशन जैसमीन के पति ने की लापता होने की शिकायत, पत्नी बोली- भागने को किया मजबूर

एक छोटे कस्बे से आने वाली प्रतीमा ने जैसमीन जैसा स्टाइलिश नाम चुना. अपने वीडियो में वो पारंपरिक साड़ी से लेकर छोटे कपड़े तक पहनती हैं और गहरी लाल लिपस्टिक और सिंदूर लगाए भी नज़र आती हैं.

Text Size:

कोलकाता: सोशल मीडिया एप वीगो की सेंसेशन प्रतीमा मोंडल का प्रोफाइल नाम है जैसमीन. जैसे ही उनका वीडियो खोलते हैं चमकीली लाल लिप्सटिक, गालों पर गहरे गुलाबी रंग का ब्लशर, आंखों में गहरा काजल लगाए…कभी मटकती, कभी गाती और कभी रोती..जैसमीन के कई वीगो पर बनाए गए आकर्षक वीडियो की लिस्ट सामने आ जाती है. शायद यही वजह है कि उनके पांच लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.

पश्चिम बंगाल के चिनसुरा कस्बे में रहने वाली 21 वर्षीय जैसमीन पिछले कुछ दिनों से गायब हैं. पति ने पुलिस स्टेशन में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखाई है. उनके पति प्रसनजीत की शिकायत के मुताबिक पांच साल की बच्ची की मां 31 दिसंबर को दिल्ली एक कार्यक्रम के लिए गईं थी तभी से गायब हैं. वह दिल्ली वीगो के ही एक कार्यक्रम के लिए गईं थीं. उनकी प्रतीमा से आखिरी बार बात 2 जनवरी को हुई थी. उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है. प्रसनजीत 34 वर्षीय को जब कोई उपाय न सूझा तो उन्होंने पत्नी के गुम होने की शिकायत पुलिस स्टेशन में कर दी है. गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखे जाने के बाद जैसमीन एक वीडियो के जरिए सामने भी आईं.. घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया है.

जैसे ही प्रतिमा गायब हुईं उसके बाद हेडलाइन्स छपी कि कैसे एक छोटे कस्बे हुगली की सामान्य हाउसवाइफ से जैसमीन बनी महिला गुमशुदा हैं. जैसमीन वीगो ऐप पर एक सेंसेशन हैं और उन्हें करीब पांच लाख लोग फॉलो करते हैं.


यह भी पढ़ें: कनॉट प्लेस में टिकटोक का हॉट अड्डा जिसमें है लंदन की फील और स्वैग


लेकिन इस केस में नया मोड़ तब आया जब जैसमीन ने एक स्थानीय चैनल को इंटरव्यू दे दिया. 16 जनवरी को अपनी मां के जरिए दिए इस इंटरव्यू में वो अपने पति व ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए. वो वीडियो में रोते हुई नजर आ रहीं हैं. उन्होंने बताया कि वो अपने पति से 8 जनवरी और फिर 12 जनवरी को बात कर चुकी हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वो गायब नहीं हुई थीं और अगर उनके पति के फोन की जांच की जाए तो पता चलेगा कि वो लगातार उनके संपर्क में थीं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने पति के भाई पर बलात्कार की कोशिश के आरोप भी लगाया.

वो आगे कहती हैं, ‘इस वीडियो के बिजनेस में उनके पति ने ही धकेला था और वो वीडियो के जरिए हो रही कमाई से घर संभाल रही थीं.’

उन्होंने मीडिया के माध्यम से पुलिस की ‘मदद मांगी’ है ताकि वो घर जा सकें और अपनी पांच साल की बेटी को वहां से निकाल सकें. उन्होंने अपनी जान को खतरे का अंदेशा भी जताया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया कि प्रसनजीत को पुलिस स्टेशन बुलाया गया है. ‘हम उससे बात करेंगे.’

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा ‘शुरू से ही ये केस कुछ अटपटा सा लग रहा है. जैसमीन ने मीडिया से बात की और कहा कि वो दिल्ली में अपने दोस्त के यहां रह रही है. हम इसकी जांच करेंगे.’

प्रतीमा से जैसमीन बनने की कहानी

चिनसुरा की रहने वाली प्रतिमा की शादी छह साल पहले प्रसनजीत से हुई थी. शादी के वक्त वो महज 15 साल की थीं और ये एक बाल विवाह था. इसके एक साल बाद ही उनको बेटी हो गई. अभी बच्ची पांच साल की है और प्रतीमा 21 साल की. प्रतीमा ने एक लोकल स्कूल में आठवीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है. लेकिन बचपन से ही गाना गाने और डांस करने का शौक था.

करीब दस महीने पहले उन्होंने ‘वीगो’ व ‘टिकटोक’ ऐप डाउनलोड की थीं. इसके बाद उसने अपने वीडियो लगाने शुरू किए. कुछ ही दिनों में वो वीगो ऐप पर सेंसेशन बनने लगीं. वीडियोज के पैसे भी मिलने लगे और फैन्स भी बनने लगे. वो इन वीडियो में रोते हुए, हंसते हुए, नाचते-गाते हुए या फिर रिझाते हुए नजर आती हैं. उनके वीगो अकाउंट से पता चलता है कि वो लगभग हर रोज छह वीडियो पोस्ट करती हैं. इसके लिए गानों के लिरिक्स याद करना, हर लाइन के हिसाब से एक्सप्रेशन और लुक तैयार करना पड़ता है.

वीगो, टिकटोक की पैरेंट कंपनी है जिसे 2017 में ही लॉन्च किया गया था. इस ऐप के 20 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं और धीरे-धीरे ये कस्बों व गांवों में अपने पैर जमा रही है. इस पर ग्रामीण व कस्बों की घरेलू महिलाएं आकर्षक वीडियो बनाती मिल जाती हैं.

एक छोटे कस्बे से आने वाली प्रतीमा ने जैसमीन जैसा स्टाइलिश नाम चुना. अपने वीडियो में वो पारंपरिक साड़ी से लेकर छोटे कपड़े तक पहनती हैं. लेकिन सुर्ख लाल लिपस्टिक और सिंदूर लगाए भी नज़र आती हैं. अपने पति के साथ वो सेंसुअल वीडियोज शूट करती हैं और अपनी बेटी के साथ ममता वाली.

एक रोचक बात ये भी है कि टिकटोक और वीगो में अपलोड किए जा रहे कई सारे वीडियो ऐप आर्थिक रूप से कमजोर तबकों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए जगह प्रदान कर रही हैं. इन ऐप्स पर मिला स्टारडम एक तरह से महत्वपूर्ण महसूस कराता है. इससे इन्स्टाग्राम जैसे सोशल प्लेटफॉर्म्स पर इलीट व शहरी लोगों को वर्चस्व रहा है.

पछता रहा है प्रसनजीत

दिप्रिंट से बात करते हुए प्रसनजीत मोंडल बताते हैं, ‘चार महीने पहले ही उसने कमाई करनी शुरू की थी.’

वह आगे कहते हैं, ‘जहां तक मुझे अंदाजा है उसने पिछले महीनों में 25,000 से 30,000 की कमाई की होगी. इस कमाई का ज्यादा हिस्सा उसने अपने लिए नई ड्रेस व ज्वैलरी पर खर्च किया है.’

‘मैंने उसे हमेशा प्रोत्साहित किया है. मुझे लगता था कि इसमें वो अपना करियर बना सकती है. उसको दूसरे शहरों से मॉडलिंग व कई शोज के लिए फोन भी आने लगे थे. उसने कई दोस्त भी बना लिए थे.’

प्रसनजीत आगे कहते हैं, ‘वो कई मीट अप्स में जाने लगी थी जहां दूसरे वीगो स्टार्स के साथ वीडियो बनाती और अपलोड करती. मैंने कभी उसकी मंशा पर शक नहीं किया. वो पटना, दिल्ली और बिहार की कई जगहों पर घूमकर आई है.’


यह भी पढ़ें: टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट आदमपुर से भाजपा उम्मीदवार, देंगी कुलदीप बिश्नोई को टक्कर


प्रसनजीत को लगता है कि उनकी पत्नी को कार और फ्लैट का सपना दिखाया और अब वो लौटकर नहीं आएगी. प्रसनजीत एक लॉटरी की एक छोटी दुकान चलाते हैं. पत्नी के आरोपों पर वो कहते हैं कि अगर ऐसा क्राइम किया होता तो मैं क्या पुलिस के पास जाता? प्रतीमा के माता- पिता एक मजदूर हैं.

प्रसनजीत की बातों से पता चलता है कि वो अपनी पत्नी को इस ऐप पर वीडियो बनाने के लिए दो फोन देना गलत साबित हुआ है और अब वह पछता रहे हैं. प्रसनजीत इस ऐप को ‘बैन’ करने की मांग भी कर रहे हैं. बता दें कि खुद प्रसनजीत इस ऐप पर हैं लेकिन वो जैसमीन जितनी प्रसिद्धी नहीं हासिल कर सके. आमतौर पर वो अपनी बेटी व पत्नी के वीडियो ही लगाते हैं.

भोली-भाली महिलाएं और एप्स 

उनके पड़ोसी मुनिक कोंकर इस तरह की ऐप्स को दोषी ठहराते हुए कहते हैं कि ये भोली भाली घरेलू महिलाओं को बिगाड़ रही हैं. कोंकर आगे कहते हैं, प्रतिमा पिछले चार महीनों में काफी बदल गई थीं और खुद को एक स्टार मानने लगी थीं.’ खबर लिखे जाने के दौरान प्रतिमा की बेटी बुखार से तप रही हैं और अपनी मां के आने का इंतजार कर रही हैं.

जैसमीन के घरेलू हिंसा की खबर के बाद उनके फैन्स निराश तो हैं लेकिन कमेंट करके अपनी बच्ची के पास लौट जाने की सलाह भी दे रहे हैं. लोग सलाह दे रहे हैं- बहन कहां हो? पुलिस ढूंढ रही है तुम्हें.

जैसमीन अपने आखिरी वीडियो में सुनील शेट्टी के ‘झांझरिया’ गाने पर थिरकते हुए नजर आ रही हैं. हां इन सबके बीच कुछ पुरुष वीडियो बनाकर अपलोड कर रहे हैं कि भारतीय नारियों को इन ऐप्स से बचाना होगा. इन ऐप्स के चक्कर में पड़ कर वो अपने प्रेमियों संग भाग रही हैं.

share & View comments