गुरुग्राम, 29 सितंबर (भाषा) गुरुग्राम में एक आवासीय सोसायटी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या करने के बाद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, पति अजय कुमार (30) ने अपने दोस्त को एक वीडियो संदेश भी भेजा था, जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कही थी।
एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस फ्लैट पर पहुंची और दंपति को मृत पाया।
पुलिस ने बताया कि अजय और स्वीटी शर्मा (28) की शादी तीन साल पहले हुई थी और वे दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे तथा गुरुग्राम की एक आईटी कंपनी में काम करते थे।
पुलिस के मुताबिक, अजय के दोस्त ने फोन कर बताया था कि उसके दोस्त ने रविवार अपराह्न सवा तीन बजे उसे एक वीडियो भेजा था, जिसमें उसने कहा था कि वह आत्महत्या करने जा रहा है।
पुलिस ने अजय के दोस्त के हवाले से बताया कि वीडियो से ऐसा लग रहा था कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो स्वीटी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था और उसके गले में दुपट्टा था। वहीं अजय पंखे से बने फंदे से लटका मिला।
पुलिस ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि अजय ने अपनी पत्नी की हत्या की है।
पुलिस के मुताबिक, हालांकि दोनों घटनाओं के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
महिला के परिवार ने हत्या का आरोप लगाया और अजय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
सेक्टर 10ए थाने के अतिरिक्त थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा पवनेश जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.