scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशदहेज के लिये पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

दहेज के लिये पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

Text Size:

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 18 अप्रैल (भाषा) जनपद के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-52 में रहने वाली एक महिला के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिये उसकी हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस सिलसिले में महिला के पति को गिरफ्तार किया गया है।

थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि सेक्टर-52 में रहने वाली सुजाता का शव उनके घर पर रविवार को संदिग्ध अवस्था में पंखे से फंदे से लटका हुआ मिला था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि सुजाता के पति नितिन ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या की है।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस बाबत सुजाता के परिजनों ने सोमवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी सुजाता की उसके पति नितिन गौतम, दयावती तथा मामा राजेंद्र ने मिलकर दहेज के लिए हत्या कर दी है।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पति नितिन को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों की तीन वर्ष पूर्व शादी हुई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में नामित फरार अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है।

भाषा सं. प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments