scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेशपुलवामा में मारे गए कश्मीरी पंडित के अंतिम संस्कार में शामिल हुए सैकड़ों लोग, महबूबा बोली- BJP जिम्मेदार

पुलवामा में मारे गए कश्मीरी पंडित के अंतिम संस्कार में शामिल हुए सैकड़ों लोग, महबूबा बोली- BJP जिम्मेदार

रविवार सुबह कश्मीर के पुलवामा जिले के अचन इलाके में आतंकवादियों ने शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी.

Text Size:

पुलवामा: 26 फरवरी को आतंकवादियों की गोली का शिकार बने कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के अंतिम संस्कार में सैकड़ों कश्मीरियों ने भाग लिया. आतंकवादियों ने शर्मा पर उस समय हमला किया और उन्हें गोली मार दी जब वह रविवार को पुलवामा के स्थानीय बाजार जा रहे थे.

पुलवामा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मारे गए सुरक्षा गार्ड के अंतिम संस्कार समारोह में शामिल हुए. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि रविवार सुबह कश्मीर के पुलवामा जिले के अचन इलाके में आतंकवादियों ने शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी.

गंभीर रूप से घायल शर्मा को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, गोली लगने से वह शहीद हो गया.

इससे पहले, संदिग्ध आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले में एक मस्जिद के बाहर एक स्थानीय आसिफ गनई पर गोलियां चलाई थीं. हालांकि इस हमले में युवक बाल-बाल बच गया.

इस बीच, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पुलवामा जिले में कश्मीरी पंडित की हत्या को लेकर केंद्र में भाजपा पर निशाना साधा. मुफ्ती ने कहा, ‘भाजपा हमारे अल्पसंख्यकों के जीवन की रक्षा करने में विफल रही है.’

मुफ्ती ने रविवार को ट्वीट किया, “बीजेपी यहां अल्पसंख्यकों के जीवन की रक्षा करने में विफल रही है. वे घाटी में सामान्य स्थिति का भ्रम पैदा करने के लिए केवल अल्पसंख्यकों का इस्तेमाल करते हैं.”
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा इस तरह की घटनाओं का इस्तेमाल “देश में मुसलमानों की छवि” पर दाग लगाने के लिए करती है.

पीडीपी प्रमुख ने कहा, “बीजेपी देश में मुसलमानों की छवि खराब करने के लिए इस तरह की घटनाओं का इस्तेमाल करती है. मैं इस कृत्य की निंदा करता हूं. यह कश्मीरी लोगों का व्यवहार नहीं है. ये सभी कार्य सरकार की विफलता को दर्शाते हैं.”


यह भी पढ़ेंः उमेश पाल की हत्या पर बोलीं मायावती -दोषी साबित होते ही अतीक अहमद की पत्नी को BSP से निकाल देंगे


 

share & View comments