scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशमणिपुर के कांगपोकपी में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त

मणिपुर के कांगपोकपी में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त

Text Size:

इंफाल, 28 अगस्त (भाषा) मणिपुर के कांगपोकपी जिले से हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बुधवार को माओहिंग और चांगौबंग गांव के बीच जंगल में चलाए गए एक अभियान के दौरान एक अमेरिकी एम16 राइफल और उसकी 10 राउंड मैगजीन, एक .303 राइफल, दो कोल्ट मशीन गन या सीएमजी, तीन पिस्तौल, एक .22 राइफल, छह बोल्ट एक्शन राइफल, दो शॉर्ट-बैरल राइफल, तीन इम्प्रोवाइज्ड प्रोजेक्टाइल लॉन्चर, दो हथगोले और चार रेडियो सेट बरामद किए गए।

पुलिस ने बताया कि कोटजिम गांव के आसपास के क्षेत्र में एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने एक कार्बाइन, एक सिंगल-बैरल राइफल, तीन इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार, दो हथगोले और तीन पुल-मैकेनिज्म राइफलें बरामद कीं।

इस बीच, तेंगनौपाल जिले के सीमावर्ती शहर मोरेह से एक व्यक्ति को ट्रक चालकों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से वसूली, तस्करी और उग्रवादियों को हथियारों की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान वी. शिवा उर्फ ​​ईश्वर पांडे (36) के रूप में हुई है और उसे वार्ड संख्या चार से गिरफ्तार किया गया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में दो उग्रवादियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

सारंगथेम इबोम्चा मेइती (22) को इंफाल ईस्ट जिले के इथाम वांगमा स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। वह प्रतिबंधित कांगलेई यावोल कन्ना लूप का सदस्य था।

वहीं, सूरज ओइनम (23) को इंफाल वेस्ट जिले के लामशांग से गिरफ्तार किया गया। वह प्रतिबंधित कांगलेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) का सक्रिय सदस्य था।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments