scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशCOVID-19 रोधी टीकाकरण के लिए ‘कोविन’ पर शुरू हुई ‘ऑन-साइट’ रजिस्ट्रेशन की सुविधा

COVID-19 रोधी टीकाकरण के लिए ‘कोविन’ पर शुरू हुई ‘ऑन-साइट’ रजिस्ट्रेशन की सुविधा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि यह सुविधा फिलहाल सरकारी टीकाकरण केंद्रों के लिए ही उपलब्ध है. निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी और उन्हें ‘ऑनलाइन अपॉइंटमेंट’ के लिए अलग से अपनी टीकाकरण समय सूची प्रकाशित करनी होगी.

Text Size:

नयी दिल्ली : कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए 18-44 आयु वर्ग के लोगों के वास्ते ‘कोविन’ वेबसाइट पर ‘ऑन-साइट’ पंजीकरण और ‘अपॉइंटमेंट’ की प्रक्रिया अब शुरू कर दी गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि यह सुविधा फिलहाल सरकारी टीकाकरण केंद्रों के लिए ही उपलब्ध है. निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी और उन्हें ‘ऑनलाइन अपॉइंटमेंट’ के लिए अलग से अपनी टीकाकरण समय सूची प्रकाशित करनी होगी.

इस सुविधा का लाभ संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के निर्णय के आधार पर उठाया जा सकेगा।

मंत्रालय ने वक्तव्य में बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 18-44 आयु वर्ग के लोगों के ‘ऑन साइट’ पंजीकरण और ‘अपॉइंटमेंट’ की प्रक्रिया शुरू करने पर निर्णय लेने के लिए स्थानीय परिप्रेक्ष्य के आधार पर निर्णय लेना होगा जिससे टीके की बर्बादी न्यूनतम हो सके।

राष्ट्रीय कोविड-19 रोधी टीकाकरण रणनीति में तेजी लाते हुए एक मई से 18-44 आयु वर्ग के लोगों को टीका देने का निर्णय लिया गया था.

वक्तव्य में कहा गया कि शुरुआत में 18-44 आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कराने की सुविधा देने से टीकाकरण स्थलों पर भीड़भाड़ नहीं हुई।

share & View comments