scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमदेश'कश्मीर के लोग भी कुछ कम नहीं': भारत में फुटबॉल ट्रिक शॉट्स को कैसे पॉपुलर कर रहा है ये लड़का

‘कश्मीर के लोग भी कुछ कम नहीं’: भारत में फुटबॉल ट्रिक शॉट्स को कैसे पॉपुलर कर रहा है ये लड़का

शाह हुजैब ने बताया, 'भारतीय सेना मेरी मदद कर रही है और वो मुझे उपकरण मुहैया करा रही है. साथ ही सेना मेरे ट्रिक शॉट्स में रुचि ले रही है और उनकी तरफ से मुझे जूते और फुटबॉल मिल रहे हैं.'

Text Size:

नई दिल्ली: कश्मीर के बडगाम जिले के शाह हुजैब ने अपने फुटबॉल ट्रिक शॉट्स से लोगों को हैरान किया हुआ है. फुटबॉल या क्रेजी बॉल से किए गए उनके ट्रिक शॉट्स इंटरनेट पर इन दिनों खूब वायरल हैं.

सोमवार को ही घोषणा की गई है कि शाह हुजैब को कश्मीर यंग अचीवर्स अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया जाएगा. 15 दिसंबर को शोपियां में होने वाले चिल्लई कलां विंटर फेस्टिवल में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उन्हें सम्मानित करेंगे.

19 वर्षीय हुजैब ने 12वीं पास कर ली है और अब वो मेडिकल नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन बीते करीब 3-4 साल से वो लगातार नए-नए ट्रिक शॉट्स सीख रहे हैं और लोगों के बीच इसे पॉपुलर कर रहे हैं.

यूट्यूब, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शाह हुजैब के ट्रिक शॉट्स के वीडियो खूब पसंद किए जा रहे हैं और भारत के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया, फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी, पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू समेत कई लोगों ने इसकी सराहना की है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बडगाम में चरार-ए-शरीफ के रहने वाले शाह हुजैब ने बताया कि ट्रिक शॉट्स उन अद्भुत और अविश्वसनीय शॉट्स को कहते हैं जो लोगों को एकदम हैरान कर दे. दिप्रिंट के साथ बातचीत में शाह हुजैब बताते हैं कि उन्होंने ट्रिक शॉट्स सीखने की शुरुआत कैसे की और कैसे ये उनका पैशन बन गया.


यह भी पढ़ें: ‘वोक, एंटी-BJP’: ब्रिगेडियर लिड्डर की बेटी आशना को ट्विटर पर क्यों किया जा रहा है ट्रोल


कश्मीर में इंटरनेट बंदी ने बहुत कुछ बदल दिया 

2016 में आतंकवादी बुरहान वानी की किलिंग के बाद कश्मीर में कई महीनों तक इंटरनेट बंद था.

शाह हुजैब ने बताया, ‘2016 में कश्मीर में इंटरनेट बंद था जिसकी वजह से यहां स्कूल, कॉलेज सब बंद पड़े थे क्योंकि आतंकवादी बुरहान वानी की किलिंग हुई थी.’

उन्होंने बताया, ‘जब इंटरनेट की बहाली हुई तो मैंने फुटबॉल के वीडियोज देखें और यूट्यूब पर ट्रिक शॉट का वीडियो देखा जिसने मुझे प्रेरणा दी और मैंने फिर इसे सीखना शुरू किया.’ गौरतलब है कि हुजैब ने यूट्यूब से ट्रिक शॉट्स सीखे हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हुजैब लगातार अपनी वीडियोज शेयर करते हैं जिसमें वो अलग-अलग ट्रिक शॉट्स कर के दिखाते हैं.

ट्रिक शॉट्स को पॉपुलर करने वाले कश्मीर के शाह हुजैब | फोटो: विशेष प्रबंध

यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन को UNGA ने दिया ‘ऑब्जर्वर स्टेटस’, भारत ने बताया ऐतिहासिक फैसला


‘कश्मीर के लोग भी कुछ कम नहीं हैं’

अपने ट्रिक शॉट्स से कश्मीर के युवाओं के बीच काफी पसंद किए जाने वाले शाह हुजैब इसे पूरे भारत में पॉपुलर करना चाहते हैं.

अपने लक्ष्य के बारे में उन्होंने दिप्रिंट को बताया, ‘मैं ट्रिक शॉट को पूरे भारत में पॉपुलर बनाना चाहता हूं ताकि हर कोई ट्रिक शॉट को देखें.’

उन्होंने कहा, ‘मैं दिखाना चाहता हूं कि कश्मीर के लोग भी कुछ कम नहीं हैं.’

भारत में ट्रिक शॉट्स कितना पॉपुलर है और क्या देश में इसे और कोई भी करता है, इस पर हुजैब बताते हैं, ‘केरल और बेंगलुरू से मैंने कुछ ट्रिक शॉट्स के वीडियो देखें लेकिन वो अलग तरीके के हैं. मेरा ट्रिक शॉट्स कुछ अलग ढंग का है.’


यह भी पढ़ें: ‘6600 घंटों की उड़ान, फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर’: कौन हैं बिपिन रावत हैलिकॉप्टर क्रैश की जांच करने वाले मानवेंद्र सिंह


400 ट्रिक शॉट्स में महारत

चलती टायरों के बीच से बॉल निकालना हो या दो आदमियों की टांगों के बीच से, हुजैब इसे बेहतरीन ढंग से अंजाम देते हैं. हुजैब ने अब तक करीब 400 ट्रिक शॉट्स बनाए हैं.

हुजैब के वीडियोज में साफ देखा जा सकता है कि उनके किए गए ट्रिक शॉट्स में कितनी परफेक्शन है. और इससे पता चलता है कि इसे सीखने के लिए कितनी प्रैक्टिस की गई होगी.

हुजैब ने बताया कि भारत में कोविड संक्रमण के बाद सब कुछ बंद होने के कारण मुझे प्रैक्टिस के लिए काफी समय मिल गया और इस दौरान मैंने नए-नए वीडियोज बनाए और काफी कुछ सीखा. उन्होंने बताया कि इस दौरान मेरे वीडियोज को काफी पसंद भी किया गया.

एक ट्रिक शॉट्स में महारत हासिल करने में कितना समय लग जाता है, इस पर शाह हुजैब बताते हैं, ‘ये इस बात पर निर्भर करता है कि ट्रिक शॉट आसान है या मुश्किल. अगर ट्रिक शॉट आसान है तो ये जल्दी हो जाता है वरना इसमें कुछ समय लगता है. आसान ट्रिक शॉट को सीखने में बस 10-20 मिनट लगते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं यूट्यूब पर ट्रिक शॉट का कंसेप्ट देखता हूं और उसमें खुद से बदलाव कर उसे नया रूप देता हूं.’


यह भी पढ़ें: जागरूक तो हुईं लेकिन पति द्वारा पीटे जाने को सही क्यों मान रहीं हैं बिहार की महिलाएं


रोनाल्डो से मिली प्रेरणा

हुजैब ने बताया कि वो और उनके दोस्त पहले क्रिकेट खेला करते थे. वो बताते हैं, ‘जब आतंकवादी बुरहान वानी की किलिंग हुई उससे पहले हम ज्यादा क्रिकेट खेला करते थे और इसी का मुझे शौक था. लेकिन मेरे दोस्तों ने फुटबॉल खेलना शुरू किया और उसके बाद मैं भी यही खेलने लगा.’

उन्होंने कहा, ‘मैं सुबह के छह बजे उठता हूं और ताजी हवा में फुटबॉल की प्रैक्टिस करता हूं.’

विश्व के सबसे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को हुजैब पसंद करते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डो को फॉलो करता हूं और मुझे उन्हीं से प्रेरणा मिली.’

हुजैब अपने दोस्तों को भी ट्रिक शॉट्स सिखाते हैं और चाहते हैं कि वो उनके साथ वीडियोज बनाएं.


यह भी पढ़ें: स्टेपवेल रिवाइवल, कोडिंग के बाद तेलंगाना की इस IAS ने कैसे शुरू करवाया मॉड्यूलर अस्पताल


भारतीय सेना कर रही है मदद

भारतीय सेना भी शाह हुजैब की मदद कर रही है और जूते से लेकर फुटबॉल तक उसे उपलब्ध करा रही है.

हुजैब ने दिप्रिंट को बताया, ‘भारतीय सेना मेरी मदद कर रही है और वो मुझे उपकरण मुहैया करा रही है. साथ ही सेना मेरे ट्रिक शॉट्स में रुचि ले रही है और उनकी तरफ से मुझे जूते और फुटबॉल मिल रहे हैं.’

अपने आस पास के जिलों और कश्मीर में ट्रिक शॉट्स कितने पॉपुलर हो पाए हैं, इस पर हुजैब कहते हैं, ‘कश्मीर की सभी मीडिया ने मेरे वीडियोज को चलाया है. मुझे और मेहनत करनी है और इसे और लोगों के बीच ले जाना है.’

उन्होंने बताया कि इसी साल अक्टूबर में दिल्ली में उन्होंने इंडियाज गोट टैलेंट का भी ऑडिशन दिया है.

हुजैब बताते हैं कि ट्रिक शॉट्स को यूरोप में ज्यादा पसंद किया जाता है और कश्मीर में अभी ज्यादा लोग इसमें रुचि नहीं रखते हैं. लेकिन उनका कहना है, ‘मैं अलग तरह से ट्रिक शॉट बनाने के बारे में सोच रहा हूं जो लोगों को हैरान कर देंगे.’

भविष्य की योजना पर शाह हुजैब ने कहा, ‘जो किस्मत में होता है वही मिलता है. कोशिश करूंगा कि ट्रिक शॉट्स में ही मैं कुछ करूं क्योंकि यही मेरा पैशन है.’


यह भी पढ़ें: भारत उन 12 देशों में शामिल जहां पत्रकारों के हत्यारे बच निकलते हैं: CPJ’s 2021 Global Impunity Index


 

share & View comments