scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशभारत के T20 क्रिकेट की कप्तानी में कितने सफल रहे विराट कोहली

भारत के T20 क्रिकेट की कप्तानी में कितने सफल रहे विराट कोहली

भारत ने कोहली के नेतृत्व में कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है लेकिन दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (सेना देश) के अलावा वेस्टइंडीज में भी टी20 श्रृंखला जीतने में सफल रहा.

Text Size:

बेल्लारी: विराट कोहली आखिरी बार भारत के टी20 कप्तान के रूप में अगले महीने शुरू होने वाले विश्व कप में खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे. यूएई में होने वाले टूर्नामेंट का नतीजा हालांकि कुछ भी हो वह इस प्रारूप में कप्तान के रूप में अपने रिकॉर्ड पर गर्व कर सकते हैं.

भारत ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीता था लेकिन इस प्रारूप में भारत की जीत का प्रतिशत कोहली के नेतृत्व में उनसे बेहतर है.

कोहली के नेतृत्व में भारत ने 45 में से 27 मैच जीते. दो मैच टाई रहे जबकि दो मैच रद्द हो गए. उनकी जीत का प्रतिशत 65.11 है.

भारत ने कोहली के नेतृत्व में कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है लेकिन दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (सेना देश) के अलावा वेस्टइंडीज में भी टी20 श्रृंखला जीतने में सफल रहा.

कोहली ने 2017 में टी20 प्रारूप में भारत की कमान संभाली और उसी साल श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र मैच के रूप में अपनी पहली द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला जीती.

सेना देशों में भारत ने पहली श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका में 2018 में 2-1 से जीती. इसी साल भारत ने इंग्लैंड की मजबूत टीम को उसी की सरजमीं पर 2-1 से हराया.

भारत ने विदेशी सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत 2019-20 में दर्ज की जब कोहली की टीम ने न्यूजीलैंड को उसी की सरजमीं पर पांच टी20 मैचों की श्रृंखला में 5-0 से हराकर सूपड़ा साफ किया. भारत हालांकि इसके बाद एकदिवसीय श्रृंखला में हार गया.

भारत ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया में एकदिवसीय श्रृंखला गंवाने के बाद टी20 श्रृंखला में वापसी करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की.

हाल में भारत ने इंग्लैंड को स्वदेश में 3-2 से हराया और कोहली को उस श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

कोहली टी20 प्रारूप में 52.65 की औसत से 3159 रन के साथ सबसे सफल बल्लेबाज हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 94 रन है.


यह भी पढ़ें: T20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर कोहली ने सही किया, ज्यादा जिम्मेदारियों के कारण उनका खेल प्रभावित हुआ है


 

share & View comments