गाजियाबाद, 26 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के राज जिला केंद्र (आरडीसी) में अवैध हुक्का बार चलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक स्काई कैफे नामक हुक्का बार पर छापा मार कर इन लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राम सिंह और गुफरान के रूप में की गयी है। दोनों की उम्र करीब 20 साल है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 269 के अलावा सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम की धारा 21 तथा 22 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गाजियाबाद के नगर पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने बताया कि छापेमारी में ‘चिलम’ के साथ चार हुक्का, सुगंधित तंबाकू के छोटे पाउच और अन्य उपकरण जब्त किए गए।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक खोड़ा थाना क्षेत्र के अजंता पार्क क्षेत्र में एक अन्य हुक्का बार बाबा कैफे पर भी छापा मारा गया और उसके प्रबंधक साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया।
भाषा
रवि कांत अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.