scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेशPM मोदी की सुरक्षा चूक मामले में गृह मंत्रालय बड़े और कड़े कदम उठाएगा: अनुराग ठाकुर

PM मोदी की सुरक्षा चूक मामले में गृह मंत्रालय बड़े और कड़े कदम उठाएगा: अनुराग ठाकुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक के बारे में गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर उन्हें जानकारी दी.

Text Size:

नई दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा चूक के बारे में गृह मंत्रालय सूचनाएं एकत्र कर रहा है और ‘बड़े एवं कड़े फैसले’ किये जाएंगे.

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूरक्षा चूक के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग इस बारे में सुप्रीम कोर्ट भी गए हैं और मीडिया समेत अन्य क्षेत्रों से लोगों ने अपने विचार जाहिर किए हैं.

उन्होंने कहा, ‘गृह मंत्रालय ने भी कार्रवाई की बात कही है. सूचना एकत्र करने के बाद जो भी कदम…बड़े और कड़े निर्णय उसकी ओर से लिए जाएंगे.’

ठाकुर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि देश की न्यायिक व्यवस्था ने सभी को न्याय दिया है और जब ऐसी चूक होती हैं, जो भी कदम उठाने होंगे, उठाए जाएंगे.’

गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक मामलों की सुरक्ष समिति और सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक की अध्यक्षता की.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक के बारे में गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर उन्हें जानकारी दी. राष्ट्रपति ने इस गंभीर घटना पर चिंता व्यक्त की.

गौरतलब है कि पंजाब के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बुधवार को उस वक्त चूक की घटना हुई, जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया जहां से उन्हें गुजरना था. इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसे रहे. घटना के बाद प्रधानमंत्री किसी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना दिल्ली लौट आए.


यह भी पढ़ें: PM मोदी की सुरक्षा में चूक मामले पर बोले सिद्धू- किसान डेढ़ साल बैठे रहे, 15 मिनट फंसे तो हुए परेशान


share & View comments