scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशकेरल सरकार के लॉकडाउन में ढील देने पर गृह मंत्रालय बिफरा, पत्र लिखकर जताई नाराजगी

केरल सरकार के लॉकडाउन में ढील देने पर गृह मंत्रालय बिफरा, पत्र लिखकर जताई नाराजगी

गृह मंत्रालय ने राज्य में रेस्तरां, किताबों की दुकानें खोलने की मंजूरी देने का केरल सरकार का निर्णय को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन बताया है.

Text Size:

नई दिल्ली: केरल सरकार के लॉकडाउन में ढील देने केंद्र और राज्य सरकार आमने-सामने आ गई हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी आलोचना की है और इसको लेकर पत्र भेजा है. मंत्रालय के अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान केरल सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा है कि रेस्तरां, किताबों की दुकानें खोलने की मंजूरी देने का केरल सरकार का निर्णय लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन है.

एमएचए ने केरल सरकार से कहा है कि कस्बों में बस संचालन को मंजूरी देना, दो पहिया वाहनों की सवारी, कार की पिछली सीट पर दो लोगों को बैठने देने की अनुमित यह लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करता है.

हालांक केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान कुछ सेवाओं को लेकर 20 अप्रैल यानि आज से ढील देने की बात कही थी.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बता दें कि केंद्र सरकार 25 मार्च  को घोषित किए लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो गई थी जिसके बाद इसे 15 दिन और बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है.

वहीं गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा है, लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर रूप से खतरे में डाल रहा है, कोविड-19 फैलने का जोखिम भी बढ़ रहा.

इससे पहले ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री से बातचीत में लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की थी. कुछ राज्यों मसलन- पंजाब, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, तमिलनाडु ने तो इसे पहले ही बढ़ा दिया था.

केरल के 14 जिलों में कुल 88 कोविड-19 हॉटस्पॉट घोषित 

केरल के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के 14 जिलों में निगम, नगरपालिका और पंचायतों सहित 88 स्थानीय निकायों को कोविड-19 हॉटस्पॉट घोषित किया है.

राज्य के पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा ने एक बयान में कहा, ‘राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा घोषित हॉटस्पॉट में इन क्षेत्रों में लॉकडाउन प्रतिबंध जारी रहेगा.’ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा, ‘कोविड​​-19 के पॉजिटिव मामलों, प्राथमिक संपर्कों और सेकेंडकी संपर्कों के आधार पर हॉटस्पॉट की घोषणा की जा रही है. बीमारी का प्रकोप बढ़ने पर हॉटस्पॉट को रोजाना संशोधित किया जाएगा.’

हालांकि, मंत्री ने कहा कि एक विशेष क्षेत्र को साप्ताहिक डेटा विश्लेषण के बाद हॉटस्पॉट से बाहर किया जाएगा.

वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 1553 नए मामले सामने आए हैं और 36 मौतें हुई हैं. कुल मामले 17265 हो चुके हैं.

 

share & View comments