scorecardresearch
Thursday, 21 August, 2025
होमदेशगृह मंत्रालय ने सतीश गोलचा को दिल्ली का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया

गृह मंत्रालय ने सतीश गोलचा को दिल्ली का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने गुरुवार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा को दिल्ली का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया.

गोलचा, जो 1992 बैच के एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश कैडर) के अधिकारी हैं, फिलहाल दिल्ली के कारागार महानिदेशक के पद पर तैनात हैं. वह तत्काल प्रभाव से दिल्ली पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे और अगले आदेश तक इसी पद पर बने रहेंगे.

गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया है— “सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से, श्री सतीश गोलचा, आईपीएस (एजीएमयूटी:1992), जो वर्तमान में दिल्ली में कारागार महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से और अगले आदेश तक दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद पर नियुक्त किया जाता है.”

गोलचा, एसबीके सिंह की जगह लेंगे.

सिंह को 1 अगस्त, 2025 को दिल्ली पुलिस आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था. वे फिलहाल दिल्ली होम गार्ड्स के महानिदेशक भी हैं. सिंह को यह जिम्मेदारी संजय अरोड़ा के 31 जुलाई, 2025 को सेवानिवृत्त होने के बाद सौंपी गई थी.

सतीश गोलचा मई 2024 से तिहाड़, मंडोली और रोहिणी जेलों के महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे. उन्हें यह जिम्मेदारी पहले अंतरिम तौर पर दी गई थी, जब जेलों में हिंसा और गैंगवार की घटनाएं बढ़ रही थीं. बाद में यह नियुक्ति नियमित कर दी गई.

एजीएमयूटी कैडर के इस अधिकारी ने फरवरी 2022 से जून 2023 तक अरुणाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में भी काम किया है. इसके अलावा, गोलचा ने कई अहम पदों पर कार्य किया है, जिनमें डीसीपी, संयुक्त पुलिस आयुक्त (ज्वाइंट सीपी) और विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) शामिल हैं.

साल 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के दौरान विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) के रूप में तैनात रहते हुए, गोलचा ने हालात काबू में करने और शांति बहाल करने में केंद्रीय भूमिका निभाई थी. उन्होंने दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त (इंटेलिजेंस) का दायित्व भी संभाला है.


यह भी पढ़ें: हमले के कुछ घंटों बाद MHA का आदेश, अब से CRPF संभालेगी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा


 

share & View comments