scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशगृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को ओडिशा दौरे पर आएंगे

गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को ओडिशा दौरे पर आएंगे

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

भुवनेश्वर, चार अगस्त (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरान वह कई अधिकारिक बैठकों में हिस्सा लेंगे। गृह विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

शाह शुक्रवार रात 10 बजकर 40 मिनट पर भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेंगे और अगले दिन एक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का उद्घाटन करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को उनका वामपंथी उग्रवाद और आपदा प्रबंधन से जुड़ी एक बैठक में भाग लेने का कार्यक्रम है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के भी बैठक में शामिल होने की संभावना है। शाह और पटनायक के बीच किसी बैठक के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

अधिकारियों ने कहा कि शाह शनिवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले हवाई अड्डे के ‘लाउंज’ में एक बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने यह नहीं बताया कि इस बैठक में कौन-कौन मौजूद रहेगा।

गृह मंत्री की अचानक हो रही ओडिशा यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) द्वारा दिल्ली अध्यादेश विधेयक को समर्थन देने और नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के विरोध की घोषणा के बाद हो रही है।

गुजरात में बिपरजॉय चक्रवात के मद्देनजर शाह की 17 जून को निर्धारित ओडिशा यात्रा रद्द कर दी गई थी।

शाह शनिवार शाम को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय जाएंगे और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

भाषा शोभना पारुल

पारुल

पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments