scorecardresearch
Sunday, 21 December, 2025
होमदेशगृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई में फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी से मुलाकात की

गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई में फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी से मुलाकात की

Text Size:

मुंबई, पांच सितंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को यहां फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी से मुलाकात की।

शाह ने शेट्टी के साथ मुलाकात की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की। शेट्टी ‘सिंघम’, ‘सिम्बा’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहे हैं।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के दो दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री शाह ने ट्वीट किया, ‘जानेमाने निर्देशक रोहित शेट्टी से आज मुंबई में मुलाकात की।’

शेट्टी ने भी शाह के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की और लिखा, ‘आदरणीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मिलकर सम्मानित महसूस किया।’’

हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस मुलाकात का विशेष ब्यौरा नहीं दिया।

शाह ने पिछले महीने हैदराबाद की अपनी यात्रा के दौरान ‘आरआरआर’ फिल्म के अभिनेता जूनियर एनटीआर से मुलाकात की थी।

भाषा अविनाश सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments