scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशगृह मंत्री अमित शाह ने इसरो को एसएसएलवी डी2 रॉकेट के सफल प्रक्षेपण के लिये बधाई दी

गृह मंत्री अमित शाह ने इसरो को एसएसएलवी डी2 रॉकेट के सफल प्रक्षेपण के लिये बधाई दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को उसके एसएसएलवी डी2 रॉकेट के सफल प्रक्षेपण के लिए बधाई देते हुए कहा कि इसने अंतरिक्ष कार्यक्रमों में भारत की आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त किया है।

इसरो ने एसएसएलवी डी 2 रॉकेट के जरिये तीन उपग्रहों को उनकी कक्षा में स्थापित कर लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) खंड (सेगमेंट) में सफलता हासिल की है।

शाह ने ट्वीट किया, “इसरो की टीम को बधाई। भारत ने अपने अमृतकाल के आगमन पर एसएसएलवी-डी2/ईओएस-07 मिशन के सफल प्रक्षेपण के साथ इतिहास रचा। इस प्रक्षेपण ने अंतरिक्ष कार्यक्रमों में भारत की आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त करते हुए पृथ्वी की निचली कक्षा (लो अर्थ ऑर्बिट) में 500 किलोग्राम तक की वस्तुओं को भेजने की अनुमति प्रदान की है।”

इसरो ने कहा कि एसएसएलवी डी2 के सफल प्रक्षेपण ने इस साल उसकी गतिविधियों की दिशा तय कर दी है।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments