scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशबदन दर्द और थकावट की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए गृहमंत्री अमित शाह, हालत स्थिर -एम्स

बदन दर्द और थकावट की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए गृहमंत्री अमित शाह, हालत स्थिर -एम्स

एम्स ने बुलेटिन में बताया गया है कि कोरोनावायरस संक्रमण की बाद की देखभाल के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह ठीक हैं और अस्पताल से अपना काम भी कर रहे हैं.उनका कोविड टेस्ट निगेटिव है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देर रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है. शाह पिछले दो -तीन  दिनों से बदन दर्द और थकावट की शिकायत कर रहे थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. उनका इलाज एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की देखरेख में चल रहा है.

गृह मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए एम्स ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है, गृह मंत्री अमित शाह को कोरोनावायरस के बाद की देखभाल (पोस्ट कोविड केयर) के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है. वो पिछले दो तीन दिनों से थकावट और बदन दर्द की शिकायत कर रहे थे.

गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर एम्स का हेल्थ बुलेटिन
गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य को लेकर एम्स का हेल्थ बुलेटिन

एम्स ने बुलेटिन में यह भी कहा है कि ‘वह ठीक हैं और अस्पताल से अपना काम भी कर रहे हैं.’उनका कोविड टेस्ट निगेटिव है.

हालांकि शाह के ट्विटर हैंडल से तीन घंटे पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी हैं. जबकि 15 अगस्त को उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने अपने आवास पर ध्वजारोहण भी किया था. ध्वजारोहण की कई तस्वीरें भी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी.

शाह 14 अगस्त को ही कोविड की जंग जीतकर वापस घर लौटे हैं. तब भी उन्होंने ट्वीट किया था कि आज ‘मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है’.

उन्होंने लिखा था, ‘मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं दीं उनका बहुत शुक्रिया.’


य़ह भी पढ़ें: बायोकॉन की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार-शॉ कोविड-19 से संक्रमित, देश में 27 लाख से पार संक्रमितों की संख्या


शाह ने ट्वीट कर यह भी बताया था फिलहाल मैं होम आईसोलेशन में रहूंगा. बता दें कि शाह ने 2 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी भी ट्वीट कर ही दी थी. डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पातल में भर्ती कराया गया था.

कोरोनावायरस निगेटिव आने के बाद 14 अगस्त को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था.

share & View comments