scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमदेशगृहमंत्री अमित शाह कोविड पॉज़िटिव, ट्वीट कर दी जानकारी, डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में होंगे भर्ती

गृहमंत्री अमित शाह कोविड पॉज़िटिव, ट्वीट कर दी जानकारी, डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में होंगे भर्ती

हाल के दिनों में कोरोना पॉज़िटिव होने वाले शाह भारतीय जनता पार्टी के दूसरे बड़े नेता हैं. इसके पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. इस बात की जानकारी स्वयं गृहमंत्री शाह ने ट्वीट करके दी. ट्वीट में उन्होंने लिखा कि शुरूआती लक्षणों के बाद जब उन्होंने टेस्ट करवाया तो टेस्ट का नतीजा पॉज़िटिव आया है.फिलहाल शाह को मेदांता अस्पताल में बऱ्ती कराए जाने की खबर आ रही है.

गृहमंत्री शाह ने ट्वीट किया, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं.’

उन्होंने अपील की है, ‘मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.’

गृहमंत्री के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर के बाद से ही उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, पीयूष गोयल और रविशंकर प्रसाद ने उनके जल्द स्वस्थ होने की बात करते हुए ट्वीट किया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने लिखा, ‘ अमितजी, हर चुनौती के सामने आपकी दृढ़ता और इच्छाशक्ति एक मिसाल रही है. कोरोनावायरस की इस बड़ी चुनौती पर भी आप निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है. आप जल्द से जल्द स्वस्थ हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है.

 

शाह के पॉजिटिव आने पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ट्वीट कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.

हाल के दिनों में कोरोना पॉज़िटिव होने वाले शाह भारतीय जनता पार्टी के दूसरे बड़े नेता हैं. इसके पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे.

चौहान ने 25 जुलाई को ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, ‘मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें. मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएं.’

ताज़ा ट्वीट में चौहान ने जानकारी दी है कि रविवार को अस्पताल में उनके नौ दिन पूरे हो गए हैं और उनका सैंपल टेस्ट के लिया गया है.

ताज़ा ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘आज अस्पताल में मेरा नौंवा दिन है. मैं स्वस्थ हूं, कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. सुबह सैम्पल RT-PCR टेस्ट के लिए लिया गया है. रिपोर्ट निगेटिव आई तो कल अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी.

share & View comments